Weather update: IMD ने इस राज्य में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का जताया अनुमान, आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी

1 min read

Weather update: दिल्ली-एनसीआर और पूरे उत्तर भारत समेत देश का अधिकतर हिस्सा इस समय भयंकर गर्मी की चपेट में है। लेकिन, इसी दौरान भारतीय मौसम विभाग ने असम में अगले पांच दिनों तक व्यापक रूप से भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके लिए मौसम विभाग ने रविवार को एक विशेष मौसम बुलेटिन जारी किया है।  भारतीय मौसम विभाग के गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने रविवार को जारी एक विशेष मौसम बुलेटिन में रविवार और सोमवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। इसके साथ ही मंगलवार से गुरुवार तक के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।

येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather update: मौसम विभाग की ओर से ‘येलो अलर्ट’ जारी होने का मतलब है मौसम की गतिविधियों पर नजर रखना, जबकि ‘ऑरेंज अलर्ट’ का मतलब है ऐक्शन के लिए तैयार हो जाना। इन पांच दिनों के दौरान बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर भारत की ओर निचले स्तर पर शक्तिशाली दक्षिणी/दक्षिणीपश्चिमी हवा की स्थिति की वजह से नमी बनने की बहुत ज्यादा संभावना है।

आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी

Weather update: क्षेत्रीय मौसम केंद्र के मुताबिक ‘इसके प्रभाव से अगले पांच दिनों तक असम में व्यापक रूप से बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी, जिसमें भारी से बहुत भारी बारिश/आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।’

पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी हो सकती है भारी बारिश

Weather update: मौसम विभाग के मुताबिक मौसम की यह स्थिति अन्य पूर्वोत्तरी राज्यों जैसे कि अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भी बनने की संभावना है। इस दौरान सड़कों पर जल भराव की वजह से ट्रैफिक में रुकावट की स्थिति पैदा हो सकती है, साथ ही साथ आंधी-तूफान की वजह पेड़ों के उखड़ने, इसकी शाखाओं के टूटने की घटनाएं भी हो सकती हैं।

Weather update:  फसलों को भी हो सकता है नुकसान

Weather update: इन परिस्थितियों में बिजली से जुड़ी समस्याएं पैदा होने की भी संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘भारी बारिश की वजह से खड़ी फसलों और तैयार सब्जियों को नुकसान हो सकता है। खुले स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से इंसान और मवेशी भी जख्मी हो सकते हैं।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours