Weather Update Today: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां-कहां बरसेंगे बदरा

1 min read

रायपुर:-छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से हल्की बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने दोनों ही राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई हैं वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल और उज्जैन संभागों में भारी बारिश की संभावना है।

छत्तीसगढ़ के इन जिलों होगी बारिश
छत्तीसगढ़ में बीते कई घंटों से लगातार बारिश देखने को मिल रही है।आने वाले कुछ घंटों में भी गरियाबंद समेत अन्य जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया कि बिलासपुर, कोरबा, रायपुर, बलौदा बाजार, धमतरी, महासमुंद, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, कोण्डागांव, कांकेर और नारायणपुर में अनेक स्थानों पर हल्की से तेज बारिश हो सकती है। सरगुजा, बिलासपुर के ज्यादातर क्षेत्रों समेत दुर्ग और बस्तर के आधे क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई गयी है।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आज रीवा, सागर, इंदौर, नौगांव, रायसेन, मंडला, सिवनी, होशंगाबाद, श्योपुरकला, दतिया, सतना, खजुराहो, टीकमगढ़, धार, सीधी, छिंदवाड़ा, रतलाम, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, भोपाल, बैतूल, गुना और शाजापुर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों में बादलों के साथ ही धूप भी बनी रहने के आसार हैं।

यह बन रहा सिस्टम

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से ही रविवार 12 सितंबर को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours