गर्मी के मौसम में मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखना एक बड़ा चैलेंज होता है 

गर्मी में तेज धूप और पसीने की चिपचिपाहट की वजह से सारा मेकअप खराब हो जाता है, ऐसे में बार-बार टचअप करना पड़ता है 

प्राइमर का इस्तेमाल 

मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे मेकअप पसीने की वजह से बहता नहीं है 

ऑयल फ्री फाउंडेशन

गर्मियों में फाउंडेशन के बहने का डर होता है, इसके लिए आप ऑयल फ्री फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

वॉटरप्रूफ मसकारा और आईलाइनर

गर्मियों में आंखों का लाइनर और मसकारा लंबे समय तक टिका रहे, इसके लिए वॉटरप्रूफ मसकारे और आईलाइनर का ही इस्तेमाल करें 

क्रीम ब्लश से मेकअप

इससे मेकअप पसीने से बहता नहीं है। यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि ब्लश सही कलर टोन का होना चाहिए। 

लाइट मेकअप

यदि हैवी मेकअप किया जाए, इससे एक तो पसीने मे बहने का डर होता है, दूसरा पसीने की वजह से मेकअप में पैचेज़ आ जाते हैं, जो बहुत खराब लगता है 

ऐसे लगाएं लिपस्टिक

लिपस्टिक लगाते वक्त ध्यान रखें कि होंठों पर पहले प्राइमर लगा लें, बाद में लिपस्टिक लगाएं