क्या है Cryptocurrency Credit Card? कैसे ले सकते हैं इससे लोन, जानिए पूरा डिटेल

1 min read

नई दिल्ली: Cryptocurrency Credit Card क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड, सामान्य क्रेडिट कार्ड जैसे ही होते हैं, लेकिन इसमें सबकुछ क्रिप्टो में होता है. आपको ये भी बता दें कि क्रिप्टो की दुनिया में क्रिप्टो डेबिट कार्ड भी होते हैं. लेकिन क्रिप्टो डेबिट कार्ड के उलट क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के जरिए आप कार्ड जारी करने वाले से उधार ले सकते हैं और इसे बाद में चुका सकते हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे कि सामान्य क्रेडिट कार्ड में होता है. हां, सारा लेन-देन क्रिप्टोकरेंसी में होता है.

रिवॉर्ड्स क्या मिलते हैं?
Cryptocurrency Credit Card अलग-अलग क्रिप्टो कार्ड अलग-अलग रिवॉर्ड देते हैं. Gemini क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बिटकॉइन में 3% तक चुकाती है, जोकि यूजर के Gemini अकाउंट में तुरंत चला जाता है. BlockFi क्रेडिट कार्ड रखने वाले यूजर्स 10 तरह की क्रिप्टोकरेंसी में 1.5% तक का कैशबैक रिसीव कर सकते हैं.

SoFi क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं, जिन्हे Bitcoin या Ethereum में रिडीम कराया जा सकता है. Venmo क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को कैशबैक मिलता है, जिससे वो Bitcoin, Ethereum, Litecoin, या Bitcoin खरीद सकते हैं. Brex बिजनेस कार्ड होता है, जिसमें यूजर को Bitcoin या Ethereum पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड भी सामन्य क्रेडिट कार्ड जैसे ही होते हैं और इनके इस्तेमाल में भी आपको उन सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिनका ध्यान सामन्य क्रेडिट कार्डहोल्डर को रखना पड़ता है. यानी कि क्रेडिट कार्ड पर पूरी तरह से निर्भर नहीं होना चाहिए. पेमेंट वक्त पर करनी चाहिए, वर्ना इंटरेस्ट रेट और लेट फीस का बोझ बढ़ सकता है. इन कार्ड्स से आपके क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ सकता है. इसमें आपको एनुअल फीस भी देनी होती है, इसलिए आपको क्रिप्टो कार्ड का पूरा सिस्टम, अपनी जरूरत और फायदा समझकर ही इसे लें. वर्ना अगर आपने क्रिप्टो रिवॉर्ड पर ध्यान रहा, लेकिन क्रिप्टो क्रेडिट पर नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है.

cryptocurrency,cryptocurrency news,credit card,blockfi credit card,cryptocurrency credit card,buy cryptocurrency with credit card,cryptocurrency credit cards,best crypto credit card,crypto credit cards,best crypto credit cards,best credit cards for cryptocurrency,crypto credit card,best cryptocurrency credit card,bitcoin credit card,cryptocurrency credit card rewards,buy crypto with credit card,cryptocurrency credit card kaise bnaye,gemini credit card, cryptocurrency,cryptocurrency news,ethereum price prediction,cryptocurrency news today,cryptocurrency trading,bitcoin price prediction,ethereum price,eth price,bitcoin price,price of a cryptocurrency,all cryptocurrency price in india,cryptocurrency with price action,how to predict cryptocurrency prices,gala cryptocurrency,cryptocurrency explained,ethereum price prediction 2022,ethereum price prediction 2021,gala crypto price,btc price

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours