लड़कियों की ऐसी कौनसी चीज़ है जो सिर्फ रात में ही दिखाई देती है, IAS Interview में पूछे जाते है ऐसा सवाल, जानिए क्या है इसका जवाब

1 min read

IAS Interview Questions संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करने का सपना देश के लाखों युवाओं का होता है. इस परीक्षा ​(Exam) ​के लिए युवा कड़ी मेहनत करते हैं.

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लिखित परीक्षा पास होने के बाद इंटरव्यू राउंड में लोग पास नहीं हो पाते हैं. ऐसे यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से ज्यादा इंटरव्यू राउंड का डर होता है.

आईएएस इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले सवालों को लेकर उम्मीदवारों में चिंता का माहौल देखा जा सकता है. अक्सर आईएएस इंटरव्यू में आईक्यू टेस्ट करने के लिए सवालों को घुमा कर पूछा जाता है.

जिसके उम्मीदवार भटक जाता है. हालांकि आईएएस इंटरव्यू में हमारे आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं. यहां पर हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवाल1.आपके जिस्म का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म रहता है
जवाब: शरीर के जिस अंग में खून सबसे ज्यादा तेजी से दौड़ता है वहीं सबसे गर्म रहता है.
सवाल 2. एक आदमी ने एक महिला से कहाः आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या रिश्ता है?
जवाबः महिला उस आदमी की पत्नी से बुआ-भतीजी का संबंध रखती है.

सवाल 3. सूर्य की किरणों में कितने प्रकार के रंग होते हैं?
जवाबः 7 रंग

सवाल 4. ऐसी कौन सी चीज है जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?
जवाबः सड़क की परछाई

सवाल 5. किस ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद है?
जवाबः सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानी जुपिटर है. इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे. भविष्य में और भी चंद्रमा की खोज की जा सकती है.

सवाल 6. ताजमहल का निर्माण मुमताज के मरने से पहले हुआ था या बाद में?
जवाबः मुमताज महलल का निधन बुरहानपुर में 17 जून 1631 को बेटी गौहारा बेगम को जन्म देते हुए वक्त हुआ था. उसके बाद मुमताज महल की याद में शाहजहां ने ताजमहल बनवाया जो 1634 में पूरा हुआ.

सवाल 7.2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए उनके पास 3 टिकट हैं फिर भी सबने फिल्म देख ली कैसे?
जवाबः वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे. इसलिए तीनों ने 3 टिकट पर फिल्म देख ली.

सवाल 8. ऐसा कौन सा जीव है जो हाथ लगाते ही मर जाता है?
जवाबः टिटोनी पक्षी

सवाल 9. लड़कियों की ऐसी कोनसी चीज़ है जो सिर्फ रात में ही दिखाई देती है
जवाब: परछाई

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours