ऐसी क्या जरूरत पड़ गई कि सरकारी अफसर ने अपनी ही पत्नी का Facebook Account किया हैक, थाने पहुंचा मामला

0 min read

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां अधिकारी की पत्नी का फेसबुक आईडी हैक हुआ तो उन्होंने पुलिस थाने में जाकर आईटी एक्ट में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामले में जब जांच की तो वह भी हैरान रह गई। पीड़िता का अफसर पति ही इस मामले में आरोपी निकला।

महिला के अफसर पति ने पत्नी का फेसबुक आईडी हैक किया

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सामने आया कि महिला के अफसर पति ने पत्नी का फेसबुक आईडी हैक किया था। महिला का पति ओमप्रकाश बिडारे वन विभाग में एसडीओ के पद पर पदस्थ है।

पीड़िता ने भंवरकुआं थाने पर फेसबुक आईडी हैक होने की शिकायत की थी। पत्नी इंदौर से पीएससी की तैयारी कर रही थी।

दोनों के तलाक का मामला कोर्ट में पेंडिंग

अधिकारी पति ने पत्नी की फेसबुक आईडी हैक की आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज है। दोनों के तलाक का मामला कोर्ट में पेंडिंग है। इस वजह से पति को शक हो रहा था कि कहीं पत्नी का किसी ओर जगह तो चक्कर नहीं चल रहा। इस बात के लिए उसने पत्नी की फेसबुक आईडी को ही हैक कर लिया। पत्नी को जब इस बात पर शक होने लगा कि कोई हैकर उसके पीछे पड़ा है तो उसने पुलिस में केस दर्ज करवाया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours