WhatsApp New Update: WhatsApp के करोड़ों यूजर्स के लिए आया नया अपडेट, नहीं कर पाएंगे ये काम

1 min read

WhatsApp New Update: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp करोड़ों यूजर्स के लिए नया अपडेट लेकर आया है.  लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अब एंड्रॉयड यूजर्स किसी की भी प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे. यूजर्स की सेफ्टी का ख्याल रखते हुए कंपनी ने ये नया अपडेट पेश किया है. लेकिन iPhone यूजर्स अभी भी WhatsApp पर किसी की भी प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. हालांकि यूजर्स के पास उन कॉन्टैक्ट्स से Profile Picture हाइड करने का ऑप्शन है, जिन्हें उन्होंने सेव नहीं किया हुआ है. लेकिन WhatsApp के नए अपडेट से अब किसी की भी पिक्चर का मिसयूज नहीं हो पाएगा.

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp इस फीचर पर फरवरी, 2024 से काम कर रहा है. हालांकि मेटा (Meta) की तरफ से इस फीचर को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन कंपनी इस पर टेस्टिंग कर रही है. आप किसी भी एंड्रॉयड फोन में प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीन शॉट लेने की कोशिश करेंगे, तो वो नाकाम रहेगी. वहीं अगर आप उसकी पिक्चर क्लिक करते हैं तो आपके पास नोटिफिकेशन आएगा, जिसमें लिखा होगा ‘आप स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं.’ लेकिन iPhone में अभी भी ले सकते हैं. ध्यान रहें, ये फीचर्स डिफॉल्ट स्विच हो जाता है, आप मैनुअली उसे टर्न ऑन-ऑफ नहीं कर सकते हैं.

ऐसे करें प्रोफाइल पिक्चर हाइड

अगर आप अपनी WhatsApp profile picture कुछ लोगों के साथ हाइड करना चाहते हैं या फिर सभी के साथ तो हम आपके लिए ऑप्शंस लेकर आए हैं. ऐसा करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. ध्याल रहें, आपको इन स्टेप्स को रिपीट करना होगा, जब भी आप किसी कॉन्टैक्स को लिस्ट में ऐड कर रहे होंगे. नया फीचर iOS-Android दोनों पर काम करता है.

सबसे पहले WhatsApp ओपन करें.
अब Settings tab के बॉटम राइट कॉर्नर पर क्लिक करें.
वहां Privacy सेलेक्ट करें.
Profile Picture पर टैप करें.
“My Contacts Except” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब उन कॉन्टैक्ट्स को सेलेक्ट करें, जिनके साथ आप profile picture हाइड करना चाहते हैं.
टॉप राइट कॉर्नर में Done के ऑप्शन पर टैप कर दें.

WhatsApp New Update अगर आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर सभी के साथ हाइड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें. 

WhatsApp ओपन करें.
Settings tab पर टैप करें.
अब Privacy पर जाएं.
Profile Picture को सेलेक्ट करें.
“Nobody” के ऑप्शन को चुनें.

WhatsApp App Lock Feature में हुआ सुधार

WhatsApp New Update WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि अब बायोमेट्रिक्स के अलावा यूजर्स अन्य ऑथेंटिकेशन ऑप्शन का जैसे डिवाइस पासकोड के जरिए ऐप पर स्क्रीन लॉक लगा सकते हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours