चोरी-छिपे कौन देखता है आपकी Facebook प्रोफाइल? आप ऐसे तुरंत कर सकते हैं पता..

1 min read

नई दिल्ली। Facebook सबसे अधिक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसका इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है। ज्यादातर लोग पोस्ट शेयर कर अपने मन की बात कहते हैं। इसके साथ ही अपने दोस्तों के साथ बातचीत और गेम खेलने तक के लिए कर सकते हैं। Facebook से जुड़ी एक अहम जानकारी शायद आपको पता नहीं होगा। दरअसल हम आपको बताने जा रहे हैं कि चोरी छिपे आपके Facebook प्रोफाइल को कौन देख रहा है।आसान प्रोसेस आप पता लगा सकत हैं। फिलहाल जो जानकारी हमें मिली वो हम आपको बता रहे है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

जानें ये प्रोसेस
आपकी Facebook प्रोफाइल को किसने देखा इसका पता वेब से लगाया जा सकता है। यानी इसके लिए आपको पीसी की जरूरत होगी। यहां पर आज आपको इसका पूरा प्रोसेस बता रहे हैं। सबसे पहले आपको अपना Facebook अकाउंट किसी डेस्कटॉप ब्राउजर पर ओपन करना होगा।

Facebook ओपन हो जाने के बाद जब आप अपने पेज या टाइमलाइन पर हो तो कही पर भी राइट-क्लिक करें। इसमें आने वाले ऑप्शन में से आपको View Page Source के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके आपका Facebook सोर्स ओपन हो जाएगा। पेज सोर्स ओपन हो जाने के बाद CTRL+F पर टैप करें। इससे आपके सामने सर्च बार आ जाएगा। इस सर्च बार में BUDDY_ID टाइप करके एंटर करें। इसमें आपके पास कई फेसबुक आईडी आ जाएगी। BUDDY ID के अलावा यहां पर उन यूजर्स को नाम भी होगा, जिन्होंने आपकी प्रोफाइल को विजिट किया है।

अगर आपको नाम नहीं दिख रहा है सिर्फ BUDDY ID दिख रही है तो आप नाम देखने के लिए BUDDY_ID को कॉपी कर लें। इसके बाद नए टैब में Facebook.com/BUDDY_ID देकर सर्च कर लें। यूजर की प्रोफाइल इससे ओपन हो जाएगी। BUDDY_ID की जगह आपको वो कोड पेस्ट करना है जो आपने कॉपी की है। इस तरह आप जान पाएंगे कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल को किसने विजिट किया। आपको बता दें कई एक्सपर्ट फुलप्रूफ नहीं बता सकते हैं कि आपकी Facebook प्रोफाइल चोरी-छिपे कौन देखता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours