आखिर क्यों बुलाई गई थी CM हाउस में हाई लेवल मीटिंग? PCC चीफ मोहन मरकाम ने बताई वजह, जानें आखिर क्या हुआ…

1 min read

Mohan Markam Disclose Secret of Meeting : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा मंगलवार सुबह अचानक रायपुर दौरे पर पहुंची। यहां से वे सीधे सीएम हाउस पहुंची। यहां उन्होंने हाई लेवल मीटिंग ली। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ स्पीकर चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी मौजूद रहे। यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली।

Mohan Markam Disclose Secret of Meeting : बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही कई अहम मुद्दे भी रखे गए। उन्होंने बताया कि 21 मई को पाटन में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 26 मई से संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन भी शुरू किया जाएगा।

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने 6 दिन पहले ही रायपुर में एक बड़ी मीटिंग लेकर लौटीं थी। इसमें प्रदेश के सभी महापौरों की बैठक ली गई थी। सैलजा ने मंत्रियों से भी वन-टू-वन मुलाकात की थी। साल 2023 के चुनावों पर ये बैठक थी और प्रदेश प्रभारी ने सभी को जीत का टारगेट दिया था। लेकिन इसके बाद सैलजा एक बार फिर प्रदेश के दौरे पर अचानक पहुंची है। इसे लेकर अब सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours