रायपुर: husband is impotent छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक महिला ने अपने ही पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे शारीरिक और मानसिक तौर पर कमजोर बताया था। ऐसा कहते हुए पत्नी ने थान और कोर्ट में विवाह विच्छेद के लिए आवेदन दिया था। अब इस मामले में पति ने महिला के खिलाफ शिकायत करते हुए अपनी मेडिकल रिपोर्ट पेश कर दी है। इस मेडिकल रिपोर्ट में युवक को पूरी तरह से फिट बताया गया है। साथ ही पति ने महिला पर धोखाधड़ी करने की बात कही है।
जानें क्या है पूरा मामला
husband is impotent यह मामला रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। टिकरापारा में रहने वाले युवक का विवाह युवती के साथ हुआ था, विवाह के दो दिनों बाद युवती ससुराल छोड़कर मायके चली गई थी। जहां उसने अपने परिजनों को पति की मानसिक और शारीरिक स्थिति के बारे में बताया था। इसके बाद उसके परिजनों ने इस मामले की शिकायत बलौदाबजार थाने में करने के अलावा कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई थी।
husband is impotent तलाक की अर्जी और पति के खिलाफ आरोप के बाद पति और उसके परिवार वालों को थाने और कोर्ट से बुलावा आया। कोर्ट के नोटिस के बाद घर वाले हैरान हो गए। जिसे बाद युवक ने युवती के बारे में जानकारी निकाली। बाद में युवक ने युवकी के परिवार के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर कर स्वयं का मेडिकल टेस्ट करवाने का आवेदन दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद उसका मेडिकल टेस्ट मनोरोग विशेषज्ञ और एमबीबीएस चिकित्सक से कराया गया। जिसके बाद मेडिकल टेस्ट में उसे मानसिक और शारीरिक रूप से शारीरिक संबंध बनाने में सक्षम और दांपत्य जीवन निर्वहन के योग्य बताया गया है।
husband is impotent युवती का पहले हो चुका था प्रेम विवाह
husband is impotent जब युवक ने अपनी पत्नी के बारे में पता किया तो उसे पता चला कि युवती ने उसके साथ दूसरी शादी की है। युवक की जानकारी के मुताबिक उसकी पत्नी का एक बार पहले ही प्रेम विवाह हो चुका था। बाद में युवती ने परिवार के दबाव में आकर उस शादी को तोड़ते हुए दूसरा विवाह सामाजिक रीति रिवाज से किया था। युवक के अनुसार युवती के परिवार के लोगों ने उसकी पहली शादी की बात को छुपाते हुए उसकी शादी करवाई थी।
पुलिस ने कहा…
husband is impotent मामले में रायपुर के टिकरापारा थाना के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक ने थाने में अपनी पत्नी और उसके परिवार वालों के खिलाफ शिकायत की थी। साथ ही युवक के द्वारा कोर्ट में परिवाद दायर करते हुए खुद का मेडिकल कराने की बात कही गई थी। जिसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद युवक का मानसिक और शारीरिक टेस्ट करवाया गया। इस टेस्ट में उसे क्वालिफाइड डॉक्टर द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं फिट बताया गया है।
Read More: School Closed : सभी स्कूल, काॅलेज आज बंद, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान, जानिए क्या है वजह