Chhatishgarh: सरगुजा जिले में जंगली हाथियों ने मचाया आतंक, उजाड़ा 15 ग्रामीणों का आशियाना

1 min read

छत्तीसगढ़। elephants created terror in sarguja: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।  ज़िले के लखनपुर विकास खंड के लोटाढोढी में जंगली हाथियों ने आतंक मचा दिया। जिसके चलते ग्रामीणों के 15 घरो को तोड़ा तो वहीं अनाज खा गए।

जंगली हाथियों से परेशान ग्रामीण

इस घटना के बाद एक ग्रामीण ने बताया, “हाथियों ने हमारे  लोटाढोढी में लगभग 15 घर तोड़ दिए हैं और वहां का पूरा अनाज खा लिया है। लाइट की बहुत समस्या है, हमें टॉर्च चाहिए।”

elephants created terror in sarguja: इधर सरगुजा वन मंडल के वन मंडलाधिकारी,पंकज कमल ने बताया कि, सरगुजा में वनमंडल के अभी दो दल सक्रिय हैं। हाथी मित्र दल के लोग, रेंजर, एसडीओ निगरानी और प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। हमें जानकारी​ मिली है ​कि लगभग 13-14 घर तोड़े गए हैं, शासन के निर्धारित रेट में उन्हें तत्काल मुआवजा प्रदान किया जाएगा और मदद पहुंचाई जाएंगी।

Read More: दो अधिक बच्चे वाले शिक्षकों को निकाला जाएगा नौकरी से? DEO ने जारी किया नोटिस, जवाब मिला- ऑपरेशन के बाद भी पैदा हुए बच्चे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours