ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को महिला ने चप्पल से पीटा, हाथ जोड़ने पर भी नहीं रुकी, पुलिस ने लिया हिरासत में

1 min read

Woman beats traffic sub inspector गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर की चप्पल से पिटाई करती हुई नजर आ रही है।

Woman beats traffic sub inspector

Woman beats traffic sub inspector एसीपी ट्रैफिक के मुताबिक वरिष्ठ नागरिकों द्वारा एक शिकायत दी गई थी कि कनावनी कट सड़क पर ई रिक्शा चालक काफी जाम लगा देते है, शिकायत के आधार पर टीएसआई द्वारा ई रिक्शा को मौके से हटाया जा रहा था जिससे जाम जैसी स्थिती पैदा न हो। इसी दौरान एक ई रिक्शा महिला चालक ने पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करना शुरू कर दी और टीएसआई की चप्पल से पिटाई कर दी। फिलहाल, पुलिस इस मामले में लीगल एक्शन ले रही है।

पुलिस ने महिला को लिया हिरासत में

Woman beats traffic sub inspector वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ट्रैफिक पुलिस  सब-इंस्पेक्टर को चप्पल से पीट रही है। ट्रैफिक पुलिस एसआई महिला को रोकने की बहुत कोशिश करता है लेकिन वो नहीं रुकती और एक के बाद एक चप्पल से हमला करती जाती है। सब इंस्पेक्टर महिला के सामने हाथ भी जोड़ता है लेकिन वो तब भी नहीं रुकती है। अब इस मामले में पुलिस महिला के खिलाफ एक्शन ले रही है। बता दें कि महिला इंस्पेक्टर को चप्पल से पीटने के दौरान कहती है कि मैं जेल जाऊंगी।

राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया शेयर

Woman beats traffic sub inspector इस मामले का राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, इसके बाद ये वायरल हो गया। फिलहाल, पुलिस ने एक्शन लेते हुए महिला को हिरासत में ले लिया है। उस पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। ये पूरा मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 स्थित कनावनी-पुस्ता रोड का है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours