नशे में धुत होकर स्कूल पहुंची मास्टरनी, लड़खड़ाते कदमों से पहुंची स्कूल, क्लास में गिर पड़ीं, शिक्षा विभाग ने कहा ”ऐसे में कैसे गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ़”

1 min read

जशपुर:- Woman teacher caught having liquor:- छत्तीसगढ़ में शराब बंदी होगी या नहीं, ये तो पता नहीं, पर इसके चलते सरकारी स्कूल जरूर स्तरहीन होते जा रहे हैं। अभी तक खबरें स्कूल में शिक्षक जी के शराब पीकर पहुंचने की आती थीं, वहीं अब जिला मुख्यालय से लगे टिकैतगंज प्राथमिक शाला की एक शिक्षिका को शराब के नशे में पाए जाने की खबर है। महिला शिक्षक का मुलाहिजा भी करवाया गया और बीईओ के द्वारा कार्रवाई की अनुसंशा भी की गई है।

BEO जशपुर ने बताया कि वह गुरुवार को निरीक्षण में निकले थे। स्कूलों के निरीक्षण के क्रम में वो टिकैतगंज प्राथमिक शाला भी पहुंचे। वहाँ 2 महिला शिक्षक पदस्थ है। एक शिक्षिका तो क्लास में थी लेकिन एक शिक्षिका क्लास रूम में बेसुध पड़ी हुई थी। इस पर BEO ने उनको आवाज दी। जगाने का भी प्रयास किया, पर मैडम पर कोई असर ही नहीं हुआ। इस पर बच्चों ने बताया कि मैडम तो नशे में लड़खड़ाते हुए आई थीं और क्लास रूम में गिरकर बेहोश हो गईं। कुछ देर पहले ही उन्हें उठाकर कुर्सी पर बिठाया गया है।

सिपाहियों के साथ भेजा मेडिकल कराने

Woman teacher caught having liquor:-इसके बाद अधिकारियों ने तत्काल एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय को फोन कर 2 महिला कांस्टेबल की मांग की। महिला कांस्टेबल आने के बाद महिला शिक्षिका को मुलाहिजा के लिए अस्पताल लाया गया और उसका एमएलसी कराया गया। बीईओ ने आगे बताया कि एमएलसी रिपोर्ट क्या आयी है यह अभी पता नही चल पाया है लेकिन उन्होंने महिला शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु जिला शिक्षाधिकरी को लिख कर दे दिया है।

डेढ़ माह में 5 शिक्षक हो चुके हैं निलंबित

शिक्षा विभाग की ओर से लापरवाह और शराबी शिक्षकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 16 जून से अब तक जिले में 5 शिक्षकों को निलंबित किया जा चुका है। 5 में से 3 शिक्षकों को स्कूल में शराब पीकर पहुंचने की वजह से निलंबित किया गया है। वहीं एक शिक्षक पर अनुपस्थित रहने और एक के ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के मामले में कार्रवाई की गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours