छत्तीसगढ़: महिला जिला पंचायत सदस्य ने IAS अधिकारी को मारने के लिए उठाई चप्पल, कहा- एसपी को भी देख लूंगी-Video

1 min read

मुंगेली,छत्तीसगढ़ः-मुंगेली जिले में महिला नेता के साथ बहसबाजी IAS जिला पंचायत CEO को महंगी पड़ गई। महिला सदस्य ने अधिकारी को चप्पल से मारने की कोशिश भी की। महिला का दावा है कि अधिकारी ने उनकी जाति को संबोधित करते हुए कहा कि तुम लोग कभी नहीं सुधरोगे। बाद में वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने महिला को रोका।

दरअसल पूरा मामला मामला जिला पंचायत कार्यालय का है। पंचायत सदस्य लैला ननकू को विकास कार्यों के लिए कुछ राशि स्वीकृत करवानी थी। लैला का दावा है कि जिला पंचायत के सीईओ रोहित व्यास अक्सर मुझे टाल दिया करते थे और प्रभारी मंत्री से मिलने के लिए कह दिया करते थे। गुरुवार को जब मैं उनसे मिलने पहुंची तो उन्होंने जातिगत टिप्पणी करते हुए कहा कि तुम लोग कभी सुधर नहीं सकते हो।

लैला के अनुसार यह बात सुनकर उसे गुस्सा आ गया और उसने चप्पल उतार ली। अधिकारी ने पुलिस को फोन किया तो लैला ने कहा कि पुलिस को भी बुला लो, पुलिस को भी देखती हूं। 2017 बैच के आईएएस अधिकारी रोहित व्यास ने महिला जिला पंचायत की पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज करवाई है।

IAS एसोसिएशन गुस्से में
खबर है कि इस घटना के बारे में रोहित व्यास ने शिकायत प्रदेश के चीफ सेक्रेट्ररी और IAS एसोसिएशन के अफसरों से भी की है। अब इस मामले को लेकर एसोसिएशन के अफसरों में भी गुस्सा है। अफसर जल्द ही इसे लेकर एक बैठक करने वाले हैं, नेताओं की दादागिरी के खिलाफ अफसर इस मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर कार्रवाई की मांग कर सकते हैं।

दोनों ही पक्ष ने आवेदन दिया है। डीएसपी रेंज के अधिकारी से निष्पक्ष जांच करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

– डीआर आंचला

पुलिस अधीक्षक, मुंगेली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours