पुलवामा हमले के बाद वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान बीच होने वाले मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहा है. कई लोगों का मानना है कि आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान जिस तरह का रवैया अपना रहा है, उसे देखते हुए भारत को पाकिस्तान के साथ ग्रुप मैच नहीं खेलना चाहिए. हालांकि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की राय इससे अलग है.
पूर्व भारतीय कप्तान का मानना है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का बहिष्कार करने पर भारत को नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान वर्ल्ड कप में आज तक भारत से जीता नहीं है, इसलिए पाकिस्तान के साथ न खेलकर भारत दो अंकों का नुकसान उठाएगा. हमें विपक्षी टीम को मैदान पर हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर करने के बारे में सोचना चाहिए.”
गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तान को नुकसान तब होगा जब भारत उसके साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा. कई टीमों वाले इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ न खेलकर नुकसान भारत को होगा. गावस्कर ने इसके आगे का फैसला सरकार पर छोड़ दिया. उन्होंने कहा सरकार जो भी फैसला लेगी वे उसके साथ रहेंगे.
बता दें कि वर्ल्ड कप में 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. दर्शकों को इस मैच का इंतजार किस कदर है इसका पता इसी बात से चलता है कि आयोजकों को अभी से इस मैच की टिकट के लिए 4 लाख आवेदन मिल चुके हैं, जबकि जिस स्टेडियम में ये मैच खेला जाना है उसकी क्षमता मात्र 25 हजार है.