World Cup 2023 : आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत के साथ विश्व कप 2023 का आगाज होने जा रहा है। 46 दिन तक होने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। मैच दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा।
World Cup 2023 : इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वर्ल्ड कप मैच 2019 के फाइनल में खेला गया था। तब मैच और सुपर ओवर टाई हो जाने के बाद इंग्लैंड ने ज्यादा बाउंड्री मारने के आधार पर खिताब जीता था। ऐसे में कीवी टीम के पास 2019 में मिली उस हार का हिसाब बराबर करने का मौका रहेगा।
इस स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप मैचों के नतीजे, भारत में प्रदर्शन, टॉप-3 स्कोरर-विकेटटेकर, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग इलेवन जानेंगे…
हेड-टु-हेड मुकाबला बराबरी का, दोनों ने 44-44 मैच जीते
World Cup 2023 : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 95 वनडे खेले गए। दोनों को ही 44-44 मुकाबलों में जीत मिली। 3 मैच टाई, जबकि 4 मैच बेनतीजा रहे।
वर्ल्ड कप में दोनों ने 5-5 मैच जीते
World Cup 2023 : वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मैच खेले गए हैं। दोनों ही टीमों को 5-5 में जीत मिली। 2019 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच आखिरी मुकाबला टाई रहा था। मामला सुपर ओवर में पहुंचा, लेकिन ये भी टाई हो जाने के बाद इंग्लैंड ने ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर मैच जीता था।
World Cup 2023 :विलियमसन और साउदी नहीं खेलेंगे
World Cup 2023 न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह विकेटकीपर टॉम लैथम कमान संभालेंगे। बॉलिंग डिपार्टमेंट में टिम साउदी भी अब तक फिट नहीं हो सके हैं। इसलिए टीम दोनों अनुभवी प्लेयर्स के बिना उतरेगी। दूसरी ओर इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी हिप इंजरी के कारण ओपनिंग मिस कर सकते हैं।
World Cup 2023 विश्व कप को लेकर हैं उत्साहित, इसबार होंगी अलग चुनौतियां: विलियम्सन
पिछली बार फाइनल में हार का सामना करने वाले कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा है, हम एक बार फिर इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे हैं। पिछले बार की हमारे पास कई सुखद यादे हैं। इस बार टूर्नामेंट पिछली बार से अगल होगा। नई चुनौतियों के लिए हम तैयार हैं और टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हैं।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद और मार्क वुड।
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, जेम्स नीशम/मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन।