अहमदाबाद। आज का दिन ऐतिहासिक है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। 2003 के बाद अब दोनों टीमें वर्ल्ड कप के फानइल में भिड़ेंगी। पूरे देश में जगह जगह पर टीम इंडिया की जीत को लेकर पूजन पाठ और हवन किया जा रहा है। यहां तक की मस्जिद, चर्च, मंदिर और गुरूद्वारे में भारत की जीत के लिए मन्नतें मांगी जा रही है। कंगारूओं से मुकाबले के लिए टीम इंडिया की सेना पूरी तरह से तैयार है। इतना ही नहीं ये फाइनल का महामुकाबला देखने के लिए नरेंद्र मोदी समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री स्टेडियम में लाइव मैच देखेंगे।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
जैसा की आपको पता है कि, टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कई मर्तबा मांसपेशियों की खिंचाव से पीड़ित दिखाई दिए। इसी को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट उन्हें फाइनल मुकाबले में आराम देने की सोच सकते हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि, फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल की जगह पर मैनेजमेंट ईशान किशन को मौका दे सकती है। वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि, विराट कोहली अगर प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने में असफल साबित होते हैं तो फिर उनकी जगह पर रविचन्द्रन अश्विन को मौका दिया जा सकता है।