Team India ने पाकिस्तान को हराकर Pakistan का ही रिकॉर्ड किया बराबर, वनडे वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास

1 min read

World Cup 2023 India Beats Pakistan: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। इस टूर्नामेंट के इतिहास में आठवीं बार पाकिस्तान को टीम इंडिया से हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ वर्ल्ड कप के इतिहास में रिकॉर्ड बना दिया। यह रिकॉर्ड है किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने का। साथ ही मौजूदा टूर्नामेंट में भी भारत ने अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की।

World Cup 2023 India Beats Pakistan:

World Cup 2023 India Beats Pakistan: भारतीय टीम ने अपनी आठवीं जीत से पाकिस्तान के ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने ही एक टीम को वर्ल्ड कप में लगातार आठ बार हराया था। अब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को ही हराकर उसका रिकॉर्ड बराबर कर लिया है। इस लिस्ट में दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: वेस्टइंडीज व न्यूजीलैंड का भी नाम है।

World Cup 2023 India Beats Pakistan: वर्ल्ड कप में एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा जीत

  • 8-0, पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया
  • 8-0, भारत ने पाकिस्तान को हराया
  • 6-0, वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को हराया
  • 6-0, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया

India defeated Pakistan in odi world cup 2023 India on top in points table

क्या रहा इस मैच का हाल?

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 42.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोते हुए 191 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इसे 30.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। रोहित शर्मा ने 86 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं 7 ओवर में एक मेडन के साथ 19 रन देकर दो विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours