World Cup 2023 IND vs BAN : बेंच पर बैठने वाले खिलाड़ियों को मौका देंगे रोहित, बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11!

1 min read

World cup 2023 : भारतीय क्रिकेट टीम का अभी तक का वर्ल्ड कप-2023 का सफर शानदार रहा है. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में मात दी थी. वहीं दूसरे मैच में उसने अफगानिस्तान और तीसरे मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात दी थी. इन दोनों मैच में भी टीम इंडिया एकतरफा अंदाज में जीती थी. अब टीम इंडिया की कोशिश जीत का चौका लगाने पर है. अगले मैच में उसका सामना बांग्लादेश से है. ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया जीत हासिल कर लेती है तो फिर उसका सेमीफाइनल का रास्ता और आसान हो जाएगा. लेकिन सवाल ये है कि क्या इस मैच में रोहित बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देंगे?

World cup 2023 :

World cup 2023 :  शुरुआती तीन मैचों में टीम इंडिया ने अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 उतारी. इस टीम ने भारत को मायूस नहीं किया और तीन मैचों में टीम को जीत दिलाई. अब चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित अपने बाकी खिलाड़ियों क मौका दे सकते हैं. क्योंकि बांग्लादेश ज्यादा मजबूत टीम नहीं हैं. बेशक इस टीम ने पहले भारत को हराया है लेकिन भारत में टीम इंडिया को बांग्लादेश का हराना नामुमकिन सा है.

शमी-सू्र्यकुमार को मिलेगा मौका?

World cup 2023 :  इस मैच में रोहित अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव कर सकते हैं. मोहम्मद शमी अभी तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेले हैं. पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें मौका मिल सकता है. वह शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में आ सकते हैं. ठाकुर का अभी तक रोहित ने वैसे भी पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं किया है. शमी को मौका मिलेगा तो उनके लिए भी बेहतर होगा. वह लय में आ सकेंगे नहीं तो किसी बड़े मैच में उनकी जरूरत पड़ी तो एकदम से मैदान पर उतर अपनी पूरी लय हासिल कर लेना आसान नहीं होता है. वहीं बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. वह श्रेयस अय्यर की जगह टीम में आ सकते हैं. अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतक जमाया था. उन्हें आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह सूर्यकुमार प्लेइंग-11 में दिख सकते हैं.

हल्के में नहीं लेगी टीम इंडिया

World cup 2023 :  टीम इंडिया हालांकि बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. बांग्लादेश अपने दिन किसी भी टीम को हरा सकता है. इस टीम में वो फायरपावर है और इसलिए रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ज्यादा एक्सपेरीमेंट करने से बचेंगे. लेकिन बेंच स्ट्रैंथ को मौका देने के लिए कुछ बदलाव की संभावना बन सकती है.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/ श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours