World Cup 2023: इस साल भारत में 2023 का वर्ल्ड कप खेला जाना है। जिसके लिए अभी क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। 2 ग्रुप में हो रहे क्वालीफायर मुकाबलों में 10 टीमें थीं। उनमें से अब 6 टीमें अगले राउन्ड के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं। वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर में अब सुपर सिक्स के मुकाबले खेले जाएंगे। टीम इंडिया के लिए खतरा साबित होने वाली टीम भी क्वालिफ़ाइंग राउन्ड से ही बाहर हो गई है। आइए जानते हैं इस टीम के बारे में और जानते हैं क्यों है खतरनाक ये टीम।
आयरलैंड हुई वर्ल्ड कप 2023 से बाहर
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए जिम्बॉब्वे में क्वालिफ़ाइंग राउन्ड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। क्वालिफ़ाइंग राउन्ड के लिए 2 ग्रुप्स में बांटी गई थीं। जिनमें से टॉप 3 टीमें सुपर सिक्स के अगले राउन्ड के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं। जिनमें ग्रुप A से जिम्बॉब्वे, वेस्टइंडीज और नीदरलैंड्स क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं। ग्रुप A से नेपाल और अमेरिका की टीमें बाहर हो गईं हैं। वहीं ग्रुप B में से श्रीलंका स्कॉटलैंड और ओमान की टीमें क्वालिफ़ाई कर सकती हैं। वहीं आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की टीमें बाहर हो गई हैं।
World Cup 2023
World Cup 2023: आयरलैंड के बाहर होने से टीम इंडिया को बहुत फायदा हुआ है। आयरलैंड की टीम काफी तगड़ी टीम हैं। अगर आयरलैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफ़ाई करती तो टीम इंडिया का सामना आयरलैंड से होता तो टीम इंडिया को मुश्किल हो सकती थी। आयरलैंड के खिलाफ आखिरी सीरीज में आयरलैंड की टीम ने टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया था। इसीलिए टीम इंडिया के लिए आयरलैंड का बाहर होना अच्छा है।
5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है वर्ल्ड कप
World Cup 2023: वर्ल्ड को 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। टीम इंडिया के पास 2022 के वर्ल्ड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद आईसीसी (ICC) ट्रॉफी जीतने का अच्छा मौका है। फैंस को भी टीम इंडिया से इसलिए भी वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद है क्योंकि इस बार का वर्ल्ड कप भारत में हो रहा। पिछली बार जब इंडिया में वर्ल्ड कप भारत में हुआ था तब टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था।