Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास लेंगे कप्तान रोहित? अपने इस बयान से दिया बड़ा संकेत

1 min read

Rohit Sharma On ODI World Cup 2023: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी कप्तानी में अभी तक एक भी बड़ा खिताब नहीं जिता सके हैं. ऐसे में एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 उनके लिए काफी अहम रहने वाले हैं. 16 साल के अपने इंटरनेशनल करियर में रोहित ने अभी तक टीम इंडिया के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन 36 साल के रोहित ने हाल में एक बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास ले सकते हैं.

वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास लेंगे कप्तान रोहित?

Rohit Sharma On ODI World Cup 2023:  रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2007 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. वह इस समय टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. लेकिन साल 2020 के बाद उनके खेल में काफी गिरावट आई है. उन्होंने वनडे में साल 2020 के बाद केवल एक शतक ही लगाया है. इसी बीच उन्होंने आने वाले अहम टूर्नामेंट्स पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘मैं अगले दो महीनों तक इस टीम के साथ काफी यादें बनाना चाहता हूं.’ उनके इस बयान के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने इशारों ही इशारों में संन्यास के संकेत दे दिए हैं.

2019 वर्ल्ड कप की फॉर्म को किया याद

Rohit Sharma On ODI World Cup 2023:  वनडे वर्ल्ड कप 2019 रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए काफी यादगार रहा था. उन्होंने  5 शतकों के साथ 648 रन बनाए थे. हिटमैन उस साल टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर भी रहे थे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप 2019 को याद करते हुए कहा, ‘मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं कैसे प्रेशर से मुक्त रहता हूं. मैं अपने रोल निभाने वाले बाहरी कारकों के बारे में नहीं सोचता हूं. मैं उस दौर में जाना चाहता हूं जिसमें मैं 2019 वर्ल्ड कप से पहले था.

Rohit Sharma

Rohit Sharma On ODI World Cup 2023:

Rohit Sharma On ODI World Cup 2023:  मैं मानसिक रूप से काफी अच्छी स्थिति में था और टूर्नामेंट के लिए काफी अच्छी तैयारी की थी. ये याद करने की कोशिश कर रहा हूं कि एक प्लेयर और एक व्यक्ति के रूप में 2019 वर्ल्ड कप से पहले मैं क्या कुछ सही कर रहा था. मैं व्यक्तिगत रूप से अपनी उस विचार धारा पर दोबारा फोकस करना चाहता हूं.’

टीम इंडिया के लिए अभी तक का प्रदर्शन

Rohit Sharma On ODI World Cup 2023:  रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 52 टेस्ट, 244 वनडे और 148 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 9837 रन, टेस्ट में 3677 रन और टी20 में 3853 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 44 शतक निकले हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours