World Cup 2023 Schedule: पाकिस्तान के मैच को लेकर फिर टेंशन में BCCI, फिर बदला जाएगा World Cup 2023 का शेड्यूल

1 min read

हैदराबाद: World Cup 2023 Schedule World Cup 2023 का आगाज होने में अब लगभग दो महीने से भी कम समय रह गया है। World Cup 2023 प्रतियोगिता के लिए सभी देशों की टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन विश्वकप प्रतियोगिता में होने वाले मैचों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। हाल ही में अहमदाबाद में होने वाले भारत पाकिस्तान के मैच को रिशेड्यूल किया गया था। वहीं, अब खबर आ रही है कि हैदराबाद में होने वाले मैचों के टाइम टेबल में बदलाव किए जाने की मांग की जा रहा है।

Read More: Asia Cup 2023: इन 17 खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

World Cup 2023 Schedule मिली जनकारी अनुसार हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) ने अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को पत्र लिखकर दो मैचों के बीच गैप देने की मांग, जिन्हें बैक टू बैक आयोजित किया जाना है है। उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-नीदरलैंड मैच होगा, जिसके अगले दिन पाकिस्तान-श्रीलंका मैच होगा।

World Cup 2023 Schedule  पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहले यह मैच 12 अक्टूबर को खेला जाना था। मगर भारत के खिलाफ मैच 15 से 14 अक्टूबर को शिफ्ट होने की वजह से बीसीसीआई पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच को 12 की जगह 10 अक्टूबर को शिफ्ट कर दिया था ताकी पड़ोसी मुलक को तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिल सके। वहीं पाकिस्तान नीदरलैंड्स के खिलाफ 6 अक्टूबर को इसी मैदान पर एक मैच खेलने वाली है।

Read More: 31 की उम्र में संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित-विराट जलन के मारे नहीं देते मौका

World Cup 2023 Schedule

World Cup 2023 Schedule  हैदराबाद पुलिस ने बैक-टू-बैक मैच, विशेषकर पाकिस्तान मैचों के लिए सुरक्षा प्रदान करने पर चिंता जताई है। मगर अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बीसीसीआई शेड्यूल में फिर से बदलाव करेगा या नहीं। 25 अगस्त से वर्ल्ड कप 2023 की टिकट की सेल 7 फेज में शुरू होगी। वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इसी मैदान पर टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को होगा। भारत अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।

Read More: Kaun Banega Crorepati में आया रिंकू सिंह का नाम, अमिताभ बच्चन ने पूछा लाखों का सवाल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours