World Cup 2023: टीम इंडिया दोहराएगी इतिहास! इस समीकरण को अपनाया तो 12 साल फिर झूमेगा भारत

1 min read

World Cup 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार मिलने के बाद से टीम इंडिया का सारा फोकस इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप पर है। पिछले 10 साल से भारत ने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में 12 साल बाद भारत के पास फिर से मौका है कि वो आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का कप फिर से उठाए। बस भारत को बैठान होंगे ये समीकरण और 12 साल बाद टीम इंडिया दोहरी सकती है इतिहास

शुभमन गिल  

World Cup 2023:  टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का ओपेनिंग करना लगभग तय ही माना जा रहा है। 23 साल के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल भले ही WTC फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन पिछले कुछ समय से गिल बहुत ही घातक फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल में गिल ने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए और गेंदबाजों की छुट्टी कर दी। अच्छी बात यह है कि वर्ल्ड कप भारत में है और वह भारतीय पिचों पर बहुत ही अच्छे से खेलते हैं। ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस को इंतजार है कि वनडे वर्ल्ड कप में उनका बल्ला जमकर चलेगा। और अगर ऐसा हो जाता है तो टीम इंडिया को फिर से ट्रॉफी उठाने से कोई नहीं रोक पाएगा। वनडे में उनका मौजूदा बल्लेबाजी औसत 65.55 का है।

Twitter

विराट कोहली

World Cup 2023:  विराट कोहली का बल्ला जब-जब चलता है तब-तब भारत के जीतने के मौके बढ़ जाते हैं। ऐसे में उनका इस वर्ल्ड कप में भी रन बनाना बेहद जरूरी होगा। खास बात यह है कि विराट कोहली फॉर्म में वापस आ चुके हैं। 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से उन्होंने तीनों फॉर्मेट में रन के साथ-साथ शतक भी ठोकने शुरु कर दिए हैं। इसलिए वर्ल्ड कप जीताने में वह बेहद ही अहम भूमिका निभा सकते हैं।

World Cup 2023:  जसप्रीत बुमराह

World Cup 2023: टीम इंडिया के धमाकेदार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते पिछले लंबे समय से मैदान से दूर हैं। हालांकि, उनके पीठ की सर्जरी हो चुकी है और अब वह NCA (नेशनल क्रिकेट अकेडमी) में रेहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। ऐसे में अगर वह पूरी तरह फिट होकर वर्ल्ड कप के लिए लौटते हैं तो टीम इंडिया के लिए बेहद ही खुशी की बात होगी क्योंकि उनकी काबिलियत दुनिया में हर क्रिकेट फैन जानता है कि वह क्या कर सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours