World Cup 2023 Final 2023 : फाइनल में टीम इंडिया में हो सकता है बड़ा बदलाव, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

1 min read

World Cup 2023 Team India Final Playing-11 2023 : अहमदाबाद। आज का दिन ऐतिहासिक है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। 2003 के बाद अब दोनों टीमें वर्ल्ड कप के फानइल में भिड़ेंगी। पूरे देश में जगह जगह पर टीम इंडिया की जीत को लेकर पूजन पाठ और हवन किया जा रहा है।  2023 वर्ल्ड कप के लिए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए टीम इंडिया तैयार है. फाइनल मुकाबले में कई समीकरण भी भारत के पक्ष में हैं. टीम की मौजूदा फॉर्म और घरेलू कंडीशंस को देखते हुए भारत खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. हालांकि, फाइनल में रोहित ब्रिगेड एक बदलाव के साथ उतर सकती है. इसके संकेत शुक्रवार को भारतीय टीम के अभ्यास से मिले हैं.

 

World Cup 2023 Team India Final Playing-11 2023 : भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने स्लिप की फील्डिंग का काफी अभ्यास किया. इससे ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि फाइनल मैच में पिच स्पिनर्स के अनुकूल हो सकती है. इसके अलावा सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी गेंदबाजी का जमकर अभ्यास किया.

 

तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है टीम इंडिया 

रोहित शर्मा की स्लिप फील्डिंग और अश्विन की बॉलिंग को देखने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारत फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है. अगर प्लेइंग इलेवन में अश्विन को जगह मिलती है तो फिर मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है. इसके अलावा टीम में किसी भी बदलाव की उम्मीद नहीं है.

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours