स्पोर्ट्स डेस्कः-marnus labuschagne caught sleeping ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में पहली पारी में चार विकेट पर 123 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत की पारी 296 रन पर सिमटी। दिन का खेल खत्म होने पर मार्नस लाबुशेन 41 और कैमरन ग्रीन सात रन बनाकर खेल खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया अब भारत से 296 रन से आगे है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान एक मजेदार घटना देखने को मिली, जब मार्नस लाबुशेन घोड़े बेचकर सो रहे थे, तभी पहला विकेट गिरने के बाद उन्हें हड़बड़ाकर उठते देखा गया। दिलचस्प वीडियो इंटरनेट पर वायरल है।
marnus labuschagne caught sleeping
marnus labuschagne caught sleeping दरअसल, भारत को 296 रन पर ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की लीड मिली। दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर एकबार फिर मोर्चा संभालने क्रीज पर उतरे। मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। वह पैडअप होकर ड्रेसिंग रूम की बालकनी में बैठे-बैठे ही सो गए। कैमरामैन ने उन पर फोकर किया। कमेंट्री बॉक्स में बैठे सौरव गांगुली और हरभजन सिंह लाबुशेन की नींद पर ही बात कर रहे थे, तभी वार्नर को सिराज ने निपटा दिया। वार्नर के आउट होते ही लाबुशेन हड़बड़ी में उठे और फिर मैदान के भीतर गए।
View this post on Instagram
marnus labuschagne caught sleeping मार्नश लाबुशेन काफी गहरी नींद में थे और अचानक उठने के बाद जल्दबाजी में ग्लव्स पहनने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे। लाबुशेन को नींद से पूरी तरह उठाने के लिए सिराज ने उन्हें ऐसी गेंद फेंकी कि उनका बल्ला ही हाथ से छूट गया।
भारतीय पारी में रहाणे और शार्दुल ने निभाई अहम भूमिका
marnus labuschagne caught sleeping फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी के बारे में बात की जाए तो उसमें अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की अर्धशतकीय पारियों ने 296 के स्कोर तक पहुंचाने में काफी अहम भूमिका निभाई। रहाणे के बल्ले से 89 रन जबकि शार्दुल ने 51 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच में 7वें विकेट के लिए 109 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में कप्तान कमिंस ने 3 जबकि स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन ने 2-2 और नाथन ल्योन ने 1 विकेट हासिल किया।