WTC Final: स्टार भारतीय बल्लेबाज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर, उनकी जगह यह IPL स्टार जाएगा, जानें वजह

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः- Ruturaj Gaikwad Out चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो गए हैं। उन्हें चयनकर्ताओं ने बतौर स्टैंडबाय टीम में शामिल किया था। हालांकि, अब वह बाहर हो गए हैं। उनकी जगह आईपीएल 2023 में खूब रन बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बतौर स्टैंडबाय टीम के साथ लंदन जाएंगे। हालांकि, बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Ruturaj Gaikwad Out

Ruturaj Gaikwad Out रिपोर्ट के मुताबिक, 26 साल के ऋतुराज आईपीएल के बाद तीन जून को शादी करने जा रहे हैं। इसी वजह से वह फाइनल के लिए नहीं पहुंच पाएंगे। ऋतुराज उन तीन रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें भारतीय टीम के साथ लंदन यात्रा करनी थी। ऋतुराज के अलावा सूर्यकुमार यादव और मुकेश कुमार को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया था। अब ऋतुराज की जगह यशस्वी लंदन जाएंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात से 11 जून तक ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।
Ruturaj Gaikwad Outयशस्वी IPL के इस सीजन में शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 14 मैचों में 48.08 की औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। ऋतुराज की टीम चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंच चुकी है।
PC: Yashasvi Jaiswal WTC Final
Ruturaj Gaikwad Out फाइनल में सीएसके का सामना हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस से होगा। ऋतुराज भी आईपीएल के इस सीजन में शानदार फॉर्म में रहे हैं। वह 15 मैचों में 43.38 की औसत और 146.87 के स्ट्राइक रेट से 564 रन बना चुके हैं। इनमें चार अर्धशतक शामिल हैं।
भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
स्टैंड-बाय: यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours