Yogi Adityanath In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में अब दूसरे चरण में चुनाव 26 अप्रैल को होगा। इसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। एक तरफ कांग्रेस से प्रियंका गांधी राजनांदगाव में जनसभा को संबोधित कर रही है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी राजनांदगाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बना रहे है।
Yogi Adityanath In Chhattisgarh :
Yogi Adityanath In Chhattisgarh : विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल पर जमकर वार किया। योगी बोले – कांग्रेस की सरकार के ऊपर घोटाले और महादेव एप का आरोप है और एफआईआर है, उसके बाद भी ठस्के के साथ इस सीट से चुनाव लड़ रहा है। नए भारत में घोटालेबाज नहीं चलेंगे।
#WATCH छत्तीसगढ़: राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यहां से कांग्रेस ने यहां के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रत्याशी बनाया है। जिन पर शराब घोटाले, कोयला घोटाले, PSC घोटाले, गोठान घोटाले और महादेव ऐप के घोटाले का… pic.twitter.com/xak3Ko5BO7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2024
Yogi Adityanath In Chhattisgarh आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट सबसे हॉट सीटों में से एक है। बीजेपी ने यहां वर्तमान सांसद संतोष पांडेय को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल को प्रत्याशी बनाया है। जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में राजनांदगांव समेत 3 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे।