राजधानी में BA की छात्रा अगवा; कॉल पर रोते हुए कहा- अंधेरे कमरे में और भी कई लड़कियां, बचा लो हमें

1 min read

Young girl kidnapped in Patna सोमवार को जब पटना सिटी के मेहंदीगंज थाने में 19 साल की नवयुवती की कॉलेज से नहीं लौटने की जानकारी पहुंची तो पुलिस उसे दूसरे अंदाज में देख रही थी। लेकिन, मंगलवार को जब लड़की ने परिजनों को रोते हुए अपने अगवा होने, अज्ञात-अंधेरे कमरे में बंद होने, कई और लड़कियों के इसी तरह अगवा होने और किडनी निकाले जाने के डर की सूचना दी तो सनसनी फैल गई। पुलिस तक यह ऑडियो क्लिप पहुंचा। कॉल के आधार पर लोकेशन लेकर पुलिस पटना जंक्शन के आसपास होटलों को खंगाल रही है।

पुलिस ने किया नजरअंदाज

Young girl kidnapped in Patna परिजनों का कहना है कि सोमवार को छात्रा ने खुद अपने मोबाइल से फोन कर अपनी मां को गुहार लगाते हुए बताया कि अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर कमरे में बंद कर दिया  है। छात्रा ने अपनी मां से खुद को बचा लेने का भी गुहार लगाया है। घटना से परेशान छात्रा की मां ने मेहंदी गंज थाने में अपनी बेटी के लापता होने का मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में मेहंदीगंज थानाध्यक्ष का कहना है कि उन्हें वॉइस रिकॉर्डिंग प्राप्त हुआ है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्होंने पटना जंक्शन के आसपास और वहां के कई होटलों में छापेमारी की है , लेकिन फिलहाल छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने शुरूआती समय में कुछ और ही कह रही थी।

Young girl kidnapped in Patna मोबाइल से परिजनों को दी सूचना

Young girl kidnapped in Patna परिजनों का कहना है कि 19 वर्षीय छात्रा सोमवार को BA पार्ट वन में नामांकन के लिए पश्चिम दरवाजा स्थित ओरिएंटल कॉलेज गई थी। इसी क्रम में अज्ञात लोगों द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया। इस हादसे से परेशान छात्रा ने अपने मोबाइल से फोन करके अपने परिजनों को बताया कि उन्हें एक अंधेरे कमरे में बंद कर दिया गया है और परिजनों से उसने गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे बचा लो।Young girl kidnapped in Patna : Bihar Police investigating Kidnapping case of college student of Patna city

लोकेशन जंक्शन के आसपास का बताया

Young girl kidnapped in Patna छात्रा के परिजनों का कहना है कि सोमवार को 11:38 पर उससे फोन पर बातें हुई। उसके बाद दोबारा 1:10 पर बात हुई। शाम में 4:38 पर फिर बात हुई। उसके बाद छात्रा का फोन स्विच ऑफ बताने लगा। इस मामले को लेकर मेहंदीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि जिस मोबाइल से निकिता के द्वारा उनके परिजनों से बातचीत हुई है। उसका लोकेशन निकालने पर पटना जंक्शन के आसपास मोबाइल लोकेशन शो कर रहा था। इस आधार पर पुलिस ने पटना जंक्शन के आसपास और कई होटलों में छापेमारी की, लेकिन अब तक छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours