नई दिल्लीः travel Without Ticket in Vande Bharat देश के बहुचर्चित ट्रेन वंदे भारत एक बार फिर चर्चा में है। इस ट्रेन में बिना टिकट सफर कर रहे एक यात्री ने खुद को शौचालय में बंद कर लिया। पता चलने पर टीटीई समेत अन्य सुरक्षा स्टाफ ने बाहर से आवाज देकर उसे निकलने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद अगले स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाकर शौचालय का दरवाजा तोड़ा और फिर उसे बाहर निकाला।
Read More: बड़ी खबर : 31 जुलाई तक पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द, इस वजह से लिया गया फैसला
travel Without Ticket in Vande Bharat कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का यह मामला है। घटना रविवार की है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, युवक केरल के कासरगोड से ट्रेन में चढ़ा था जहां से ट्रेन शुरू हुई थी। उसके पास टिकट नहीं था, इसलिए उसने खुद को वॉशरूम में बंद कर लिया था। यात्रियों ने कई बार दरवाजा खोलने की कोशिश की और बाद में रेलवे सुरक्षा फोर्स को सूचना दी। ट्रेन के कन्नूर और कोझिकोड पहुंचने पर आरपीएफ ने उसे शौचालय से बाहर आने के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन असफल रही। आख़िरकार जब ट्रेन शोरानूर स्टेशन पर पहुंची तो फिर दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला गया।
Read More: मातम में बदली शादी की खुशियां : 2 बस आपस में टकराई, 10 लोगों की हो गई मौत, 8 घायल..
travel Without Ticket in Vande Bharat
travel Without Ticket in Vande Bharat अब रेलवे पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। वह दरवाजा बंद करने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बता सका। बताया जा रहा है कि टिकट न होने के कारण युवक ने ट्रेन के शौचालय का दरवाजा जानबूझकर बंद किया था ताकि वह टीटीई से बच सके। पता हो कि भारतीय रेलवे लगातार वंदे भारत के नेटवर्क को बढ़ाने का कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते अप्रैल माह में केरल को वंदे भारत का तोहफा दिया था। यह देश की 16वीं वंदे भारत ट्रेन है। ये वंदे भारत तिरुवनंतपुरम से कासरगोड़ के बीच दौड़ती है।