रायपुर में बच्चा चोरी का हल्ला, शक में युवक की पिटाई, 6 घंटे के भीतर सामने आए दो मामले

1 min read

रायपुर: Youth beaten up: राजधानी रायपुर में बच्चा चोर गिरोह की अफवाह तेजी से फैल रहा है. शहर में पिछले 6 घंटे के भीतर दो मामले सामने आए हैं. गोलबाजार इलाके में लोगों ने एक महिला को बच्चों के साथ देखा तो बच्चा चोरी के शक में महिला को घेर लिया गया. फिर थाने में जमकर हंगामा हुआ. पुलिस जांच में पता चला ही महिला किसी एनजीओ की है. वह बच्चों को कपड़ा दिलाने लेकर आई थी. दूसरा मामला डीडीनगर थाना क्षेत्र का है. जहां बच्चा चोरी के शक में युवक की पिटाई कर दी गई है.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

तेजी से फैल रहा अफवाह

Youth beaten up:राजधानी रायपुर में तेजी के साथ बच्चा चोर गिरोह का अफवाह फैल रहा है. डीडी नगर थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी के शक में एक युवक की पिटाई कर दी गई है. युवक रायपुर के ही लाखेनगर का रहने वाला है. वह अपने दोस्त के साथ रायपुरा स्थित सतनामी मोहल्ला गया था. वहां कुछ बच्चे बांटी(कंचा) खेल रहे थे. बच्चों को कंचा खेलता देख युवक भी उनके साथ खेलने लगा. इसी बीच युवक ने एक बच्चे को 10 रुपये दिया. बच्चों को पैसा देता देख लोगों को शंका हुई और उसकी पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा है.

Read more : Aaj ka Rashifal 8 October: इन राशि वालों के लिए आज का दिन वरदान समान, जानें आप पर क्या पड़ेगा प्रभाव

Youth beaten up:क्या कहते हैं अफसर

Youth beaten up: इस मामले को लेकर एएसपी डीसी पटेल ने बताया कि “बच्चा चोरी का अफवाह तेजी से फैल रहा है. डीडीनगर थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी के शक में कुछ लोगों ने लाखेनगर के एक युवक की पिटाई कर दी है. पुलिस कुछ संदिग्धों को लेकर आई है. उनसे पूछताछ की जा रही है.”

SSP ने अफवाह पर ध्यान न देने की अपील

Youth beaten up: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने तेजी से फैल रहे बच्चा चोर गिरोह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि “यदि किसी को शक या आशंका होती है, तो वह पुलिस को सूचना दें. मारपीट न करें.”

police daroga suspended

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours