डांडिया पंडाल में युवक की हत्या: कार्यक्रम के दौरान दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, 4 गिरफ्तार

1 min read

कोरबा: Youth Stabbed To Death: छत्तीसगढ़ के कोरबा के बालकोनगर थाना क्षेत्र में एक हिंसक घटना सामने आई है। भदरापारा डांडिया मैदान में पुरानी रंजिश को लेकर करीब आधा दर्जन युवक ने एक युवक के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले में बुरी तरह से लहुलुहान युवक को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, बावजूद इसके उसकी जान नहीं बच सकी। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

पुराने विवाद में हुआ खूनी संघर्ष

Youth Stabbed To Death: जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-3 में मिनीमाता स्कूल के पास मैदान में मंगलवार रात पंडाल लगाकर डांडिया का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान रात करीब 11.30 से 12 के बीच पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दोनों ओर से चाकूबाजी शुरू हो गई। यह देखकर डांडिया कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। वहीं चाकू लगने से परसाभाठा स्थित किरण वॉच सेंटर संचालक का बेटा अमित कुमार (20) सहित तीन लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read More : Esha Gupta Sexy Pics : हॉट साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं ईशा गुप्ता, कैमरे के सामने दिए ऐसे पोज

घटना के बाद लोगों की भीड़।

एक युवक को गंभीर हालत में किया गया रेफर

Youth Stabbed To Death:तीन युवकों को लहूलुहान देख बाकी लड़के भाग निकले। इसके बाद किसी तरह कुछ लोग घायल युवकों को लेकर बालको के विभागीय अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। वह भी पारसभाठा क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बेला कछार क्षेत्र के युवक डांडिया कार्यक्रम में पहुंचे और पारसभाठा क्षेत्र के लड़कों के साथ गाली-गलौज करते हुए विवाद करने लगे।

Read More : राजू श्रीवास्तव के बाद एक और स्टैंडअप कॉमेडियन का निधन, वीडियो शेयर कर सुनील पाल ने दी जानकारी

Youth Stabbed To Death: अस्पताल में भी मारपीट की गई

Youth Stabbed To Death:आरोप है कि विवाद और मारपीट के दौरान बेला कछार के लड़कों ने ही चाकूबाजी शुरू की। अस्पताल में भी बेला कछार के लड़कों ने पहुंचकर परसाभाठा के अन्य युवकों के साथ विवाद किया और यहां भी मारपीट की नौबत आ गई। किसी तरह इन सभी को यहां से खदेड़ा गया। बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि मारपीट की घटना में एक युवक की मौत हुई है। इस पूरे मामले में बालको पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है। घायल युवक से भी पूछताछ का प्रयास किया जा रहा है।

20 वर्षीय युवक की मौत।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours