Berojgari Bhatta Latest News: बेरोजगारी भत्ता की सूची से बाहर हुए हजारों युवा, फ्लॉप न हो जाए युवाओं को रिझाने की सरकार की योजना

1 min read

चूरूः Yuvawon ko nahi milega berojgari bhatta छत्तीसगढ़ की सरकार ने हाल में बजट में युवाओं को सौगात देते हुए 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है, जिसे लेकर बेरोजगार युवाओं में भारी उत्साह है। लेकिन वहीं दूसरी ओर राजस्थान में युवाओं का बेरोजगारी भत्ता से मोहभंग होने लगा है। सरकार की ओर से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को इंटर्नशिप के बदले एक निश्चित राशि का भुगतान किया जा रहा है, लेकिन युवा इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

Read More: ‘प्लीज दोनों देशों के बीच क्रिकेट होने दें’, दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पीएम मोदी से की दरख्वास्त

Yuvawon ko nahi milega berojgari bhatta जिला रोजगार विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान अब तक जिले में करीब 5 हजार 838 युवाओं का बेरोजगारी भत्ता बंद किया जा चुका है। बेरोजगार युवा पंजीकरण कराने में तो रूचि ले रहे हैं, लेकिन काम करने में पीछे हट रहे हैं। कई तो विभाग आवंटित करने के बाद भी महीनों तक अनुपस्थित हैं। प्रदेश में सरकार की तरफ से शिक्षित बेरोजगारों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021 में शुरू हुई थी । विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक कुल 9 हजार से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है।

Read More: CG Naxal News: जवानों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर

Yuvawon ko nahi milega berojgari bhatta

बताया गया कि सरकार की ओर से मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021 के तहत एक माह में एक दिन का अवकाश स्वीकृत करने का प्रावधान है, लेकिन अधिक दिनों तक गैर हाजिर रहने पर भत्ता राशि में से नियमानुसार कटौती करने का प्रावधान भी है। योजना के प्रावधानों के इंटर्नशिप के दौरान लगातार एक माह तक गैर हाजिर रहने पर सम्बंधित युवा का बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जाएगा।

Read More: MLA Cricket Tournament: राजनीति छोड़ क्रिकेट की पिच पर चौके-छक्के लगा रहे विधायक, सीएम भी आजमाएंगे हाथ, पहली बार हो रहा MLA क्रिकेट टूर्नामेंट..

Yuvawon ko nahi milega berojgari bhatta इसके अलावा इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर सहमती नहीं देने पर , महिला, पुरुष और दिव्यांग आदि बेरोजगारों के लिए निर्धारित आयु तक ही भत्ता देने का प्रावधान है। इसके तहत निर्धारित आयु पूरी होने से भी भत्ता राशि से बेदखल किया जा रहा है । अधिकतम दो सालों तक ही भत्ता राशि दिए जाना का प्रावधान है। इसके तहत दो वर्ष तक भत्ता लेने वाले बेरोजगारों को भी बेदखल किया गया है।

Read More: Chhattisgarh : दरवाजे पर फन फैलाए बैठा रहा कोबरा, रैक पर बैठा रहा डरा-सहमा परिवार, देखें Video

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours