‘शादी से पहले लिव इन में जरूर रहिए…मेरे बेटे को भी यही कहती हूं’, बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ने दिया सात फेरे लेने से संबंध बनाने का ज्ञान

1 min read

मुंबई: Zeenat Aman Suggests to Live बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान का मानना है कि हर किसी को शादी से पहले अपने होने वाले लाइफ पार्टनर के साथ कुछ वक्त लिव इन रिलेशनशिप में जरूर रहना चाहिए। जीनत अमान की उम्र 72 साल है और जवानी के दिनों में वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। ‘डॉन’, ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘धरम वीर’ और ‘लावारिस’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं जीनत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते रिलेशनशिप के बारे में काफी कुछ लिखा। साथ ही उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं।

Read More: प्रेमिका को खुश करने के लिए प्रेमी ने दिया इस दवा का ओवरडोज, कमरे में ही हो गई मौत, मां-बाप से झूठ बोलकर आई थी मिलने

Zeenat Aman Suggests to Live शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में जरूर रहें

Zeenat Aman Suggests to Live जीनत अमान ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “आप में से किसी एक ने मेरी पिछली पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में मुझसे रिलेशनशिप एडवाइज देने को कहा था। अपनी निजी राय बताती हूं जो पहले नहीं कही है। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो मैं यह सुझाव दूंगी कि आप हर हाल में शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहें। मैंने अपने बेटों को भी यही मशवरा दिया है, दोनों ही लिव इन रिलेशनशिप में रहे हैं या फिर रह रहे हैं।”

Read More: ‘तीर धनुष लेकर पुलिस को मारो’ कवासी लखमा का एक और विवादित बयान, खुलेआम दी पुलिस वालों को मारने की नसीहत

क्यों जरूरी है लिव इन में रहना?

Zeenat Aman Suggests to Live जीनत अमान ने अपनी पोस्ट में लिखा- यह मुझे बहुत तार्किक लगता है कि इससे पहले कि दो लोगों के परिवार इसमें शामिल हों और सरकार का इससे कोई लेना-देना बने, उन्हें अपने रिश्ते का एक अल्टीमेट टेस्ट ले लेना चाहिए। कुरबानी फेम एक्ट्रेस ने कहा, “दिन के कुछ घंटों के लिए अपने आप को बहुत अच्छा दिखाना आसान होता है। लेकिन क्या आप बाथरूम शेयर कर सकते हैं? एक दूसरे का बेहिसाब गुस्सा बर्दाश्त कर सकते हैं? हर रोज डिनर में क्या खाना है इस बारे में सहमति बना सकते हैं?”

Read More: लोकसभा चुनाव में इस पार्टी की जीत को लेकर तोते ने की भविष्यवाणी, मालिक पहुंच गया हवालात, जानिए क्यों हुई गिरफ्तारी

दोनों एक दूसरे के लिए उपयुक्त हैं?

Zeenat Aman Suggests to Live जीनत ने लिखा कि यह जानना जरूरी है कि क्या आप बेडरूम में एक दूसरे के प्रति वही इन्टेन्सिटी बनाए रह पाते हैं? लाखों छोटी-बड़ी चीजों को लेकर होने वाले झगड़ों को सुलझा पाते हैं जो कि आमतौर पर तब होते हैं जब दो लोग एक साथ रहना शुरू करते हैं। सरल भाषा में कहूं तो क्या आप दोनों एक दूसरे के लिए उपयुक्त हैं? मैं समझती हूं कि भारतीय समाज शादी से पहले एक साथ रहने को एक तरह का पाप मानता है, लेकिन फिर वही बात आ जाती है कि समाज बहुत सी चीजों को पाप मानता है।

Read More: हाईकोर्ट के आदेश के बाद खुशियों से भर गई संविदा कर्मचारियों की झोली, अब कोई नहीं रोक पाएगा नियमितीकरण होने से

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours