‘अंकिता अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ ऐसा मत करो’… Zomato को क्यों करना पड़ा ट्वीट, जानिए क्या है पूरा मामला

1 min read

Zomatos Request To Ankita From Bhopal : ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप Zomato लोगों को उनके घर मनपसंद खाना पहुंचाने के साथ-साथ अपने मजेदार ट्वीट को लेकर भी कई बार सुर्खियां बटोरता रहता है. अब जोमैटो का ऐसा ही एक ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर लोग काफी मजे ले रहे हैं, और मजेदार रिप्लाई भी देखने को मिल रहे हैं.

Zomato

क्या है मामला?

Zomatos Request To Ankita From Bhopal दरअसल Zomato ने अपने ट्वीट में भोपाल की रहने वाली अंकिता से अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को कैश ऑन डिलीवरी पर खाना भेजना बंद करने की गुजारिश की है. Zomato ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि ”भोपाल की अंकिता, प्लीज़ अपने एक्स को कैश ऑन डिलीवरी पर खाना भेजना बंद करो…” यह तीसरी बार है, जब उसने पैसे देने से मना कर दिया.

वहीं दूसरे ट्वीट में Zomato ने फिर लिखा कि – कृपया कोई अंकिता को बताए कि उसके खाते पर सीओडी ब्लॉक कर दिया गया है – वह 15 मिनट से फिर से प्रयास कर रही है.

सच्चाई कोई नहीं जानता

Zomatos Request To Ankita From Bhopal अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या असली में भोपाल में अंकिता नाम की कोई सच में ऐसी लड़की है या फिर बस चर्चा में बने रहने के लिए कोई नई कहानी गढ़ी गई है.  अब इस मामले की सच्चाई जो भी हो, लेकिन इस ट्वीट पर काफी मजेदार कमेंट आ रहे हैं.

Zomatos Request To Ankita From Bhopal सोशल मीडिया पर आए कमेंट

Zomatos Request To Ankita From Bhopal एक यूजर ने जोमैटो को ट्वीट करते हुए लिखा, “जोमैटो. ‘डिलीवर ए स्लैप’ नाम  की एक नई सर्विस शुरू करने पर विचार करें. मुझे उम्मीद है कि यह पहल फायदेमंद हो सकती है.

दूसरे यूजर ने लिखा कि कंपनी का मार्केटिंग स्टंट है ये.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours