
New twist in Hindoria murder case
मंदसौर, मध्यप्रदेश। मंदसौर से एक 14 वर्षीय किशोरी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि नाबालिग की हत्या की आरोपी उसकी खुद की भाभी ही है। भैंसोदा (मंदसौर) में 14 वर्षीय एक किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने केवल 48 घंटे में ही हत्या के आरोपी का पता लगाने के साथ ही वारदात को अंजाम देने की वजह का भी खुलासा कर दिया है। हत्या की वजह जानकर पुलिस को भी अचंभा हुआ।
बताया जाता है कि दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। क्योंकि ननद भाभी की छोटी-छोटी बातों की शिकायत अपने भैया से करती थी। जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच में झगड़ा होता था। बस इसी वजह से महिला ने हर्षिता को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच दी।
जब सभी लोग घर से काम पर चले गए, तब ननद के साथ आंख मिचौली का खेल शुरू किया। नाबालिग की आंखों पर पट्टी बांधने के बाद भाभी ने चाकू से उसकी नाक और गले पर हमला किया और गमछे से गला दबा दिया फिर बेहोशी की हालत में किशोरी को घर की ही कुएं में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।