
भिंड,मध्यप्रदेशः- मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की जान चली गई, जबकि 13 घायल हुए हैं। यह हादसा गोहद चौक के पास एक बस और डंपर की भिड़ंत से हुआ।
जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार सुबह गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के डांग विरखड़ी गांव के सामने एनएच 92 पर हुआ। भिंड की ओर से डंपर आ रहा था इधर ग्वालियर की ओर से एक बस आ रही थी। दुर्घटनाग्रस्त बस ग्वालियर से बरेली के लिए जा रही थी। इसी दौरान दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई।
टक्कर लगने से बस के पिछले पहिए के आस-पास की जगह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं बस कई जगह से दुचक भी गई। दुर्घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।