नई दिल्ली: मोटापे की वजह से अक्सर आपने कई लोगों को सिर्फ परेशान होते ही देखा होगा. ओवरवेट लोगों पर हाल ही में एक रिसर्च हुआ है, जो उनकी सारी टेंशन गायब कर सकता है. इतना ही नहीं, कमजोर या पतले लोग भी इस रिसर्च को पढ़ने के बाद अपना वजन बढ़ाने पर मजबूर हो जाएंगे.
एंगलिया रस्किन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने मोटे और पतले लोगों की सेक्स लाइफ को लेकर एक रिसर्च किया है जिसमें बेहद चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. यकीन मानिए ये रिसर्च पढ़ने के बाद आपको अपने मोटापे पर जरा भी पछतावा नहीं होगा. बल्कि आप सीना ठोक कर अपने मोटे होने पर गर्व महसूस करेंगे.
शोधकर्ताओं ने इस रिपोर्ट में दावा किया है कि मोटे या ज्यादा बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) वाले पुरुषों की सेक्स परफॉर्मेंस पतले-दुबले लोगों से काफी ज्यादा बेहतर होती है.
मोटे लोगों की सेक्स लाइफ को बेहतर बताने वील यह रिपोर्ट PLOS One जर्नल में पब्लिश हुई है. शोधकर्ताओं ने ये स्टडी 5,000 सेक्सुअली एक्टिव ब्रिटिश लोगों पर किया है.
स्टडी में बताया गया है, ‘मोटे लोगों में बॉडी इमेज से जुड़ी समस्याएं पतले लोगों की तुलना में कम देखने को मिलती हैं. इस वजह से ओवरवेट लोग सेक्स को लेकर ज्यादा कॉन्फिडेंट होते हैं.’
इस शोध में ज्यादा वजना वाली महिलाओं की सेक्स परफॉर्मेंस पर भी चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. शोध के मुताबिक, ओवरवेटेड महिलाओं की सेक्स परफॉर्मेंस पतली-दुबली महिलाओं से करीब 16% बेहतर होती है.
शोध में यह भी बताया गया है कि मोटे लोग अपने रिलेशनशिप से ज्यादा संतुष्ट रहते हैं और ज्यादा खुशहाल जिंदगी जीते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये लोग किसी को एट्रैक्ट करने के लिए वजन कम करना जरूरी नहीं समझते.
प्रमुख शोधकर्ता डॉ ली स्मिथ कहते हैं, ‘रिलेशनशिप में संतुष्टि और खुश रहने की वजह से इनकी सेक्सुअल एक्टिविटी दूसरों की तुलना में ज्यादा अच्छी होती है.’
ये रिसर्च उन लोगों के लिए अच्छी हो सकती है जो मोटापे के बावजूद अपनी लाइफ से संतुष्त हैं. लेकिन वजन घटाकर सिक्स पैक एब्स या आकर्षक जिस्म पाने की चाहत रकने वालों के लिए इसमें बड़ा खतरा है.
ये रिसर्च उन लोगों के लिए अच्छी हो सकती है जो मोटापे के बावजूद अपनी लाइफ से संतुष्त हैं. लेकिन जिम या फिटनेस सेंटर में वजन घटाकर सिक्स पैक एब्स या आकर्षक जिस्म पाने की चाहत रखने वालों के लिए इसमें बड़ा खतरा है.
इसलिए लोगों को सिर्फ बीएमआई मेंटेंन रखने के लिए वजन कंट्रोल करना चाहिए. मैग्जीन कवर पर छपे मॉडल जैसा आकर्षक शरीर पाने के लिए वजन घटाना आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है.
चूंकि बेहतर सेक्स लाइफ के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होने के साथ-साथ मानसिक तंदरुस्तगी भी बेहद जरूरी है, इसलिए मोटापे की वजह से स्ट्रेस लेना भी सही नहीं है.