भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जल, थल और वायु सेना के प्रमुखों से लंबी मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात के बाद पीएम ने उन्हें फैसले लेने की पूरी आजादी दे दी है. वहीं अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने जैश ए मोहम्मद को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने बुधवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश ए मोहम्मद को ब्लैकलिस्ट करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव दिया. प्रस्ताव में कश्मीर के पुलवामा हमले का हवाला दिया गया है.
वहीं इससे पहले अमेरिका ने भारत का समर्थन करते हुए पाकिस्तान को उसके यहां पल रहे आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने की नसीहत दे डाली है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा, ‘मैंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से बातचीत की और उन्हें हालात को खराब ना करने और सैन्य कार्रवाई नहीं करने की बात कही. हमने पाकिस्तान को उसके यहां से चल रहे आतंकी संगठनों पर कार्रवाई के लिए भी कहा.’
जबकि फ्रांस के यूरोप एवं विदेश मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था, ‘सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फ्रांस भारत की वैधता को मान्यता देता है और पाकिस्तान को अपनी धरती से आतंकवादी संगठन खत्म करने के लिए कहता है.’ फ्रांस ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को संयम बरतने के लिए कहा ताकि सैन्य टकराव के जोखिम को कम किया जा सके और क्षेत्र में स्थिरता बनाई रखी जा सके.’