बीजिंगः अध्यापकों को बच्चों का मार्गदर्शक कहा जाता है और अभिभावक भी बच्चों को स्कूल में टीचरों के पास सुरक्षित महसूस करते हैं लेकिन चीन में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने अभिभावकों के मन में अध्यापकों के प्रति खौफ भर गया है। चीन के हेनान प्रांत में किंडरगार्टन की शिक्षक ने 23 बच्चों को जहर दे दिया। स्थानीय प्रशासन शासन ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।
प्रारंभिक जांच के अनुसार जहर सोडियम नाइट्राइट द्वारा शिक्षक वांग के जरिए दिया गया था। आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की जांच जारी है।
गौरतलब है कि सोडियम नाइट्राइट मीट और मछली उत्पादों में इस्तेमाल होने वाला खाद्य योज्य है और इसका उच्च मात्रा में इस्तेमाल करने से यह लोगों के लिए विषाक्त हो सकता है। ज्यादातर बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक बच्चे में गभीर लक्षण दिखाई दिए हैं और सात बच्चे इलाज के लिए अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।