श्रीलंका: कोरोना का कहर बढ़ने के साथ ही इंटरनेट पर ऐसे वीडियो और पोस्ट्स की भरमार हो गयी जिसमें ये बताया जा रहा कि महामारी से बचने के लिए क्या खाना चाहिए और क्या नहीं. इसके उलट लाखों लोगों की जिंदगी में कोरोना ने ऐसी उथलपुथल मचायी कि उनके लिए एक वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल हो गया. कई लोगों की नौकरी चली गयी तो कई इंडस्ट्री बंद हो गयी. ऐसे में लोकल इंडस्ट्री को प्रमोट करने के लिए श्रीलंका के एक मंत्री ने ऐसी तरकीब लगायी जिसे सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
श्रीलंका के पूर्व मत्स्य मंत्री दिलीप वेदाराच्छी ने कोरोना के बीच मछली की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कच्ची मछली खायी. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के डर से लोग मछली नहीं खा रहे हैं. मैं आप सबसे इसे खाने की अपील करता हूं. डरिए मत, मछली खाने से आपको संक्रमण नहीं होगा. दरअसल कोलंबो के पास एक मछली बाजार में कोरोना का कहर बढ़ने के बाद मछली की सेल घटी है.
श्रीलंका के आय का मुख्य स्रोत मछली है. ऐसे में देश-विदेश में मछली की बिक्री में कमी आने के बाद से ही यहां के मत्स्य उद्धोग के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में पूर्व मत्स्य मंत्री ने उद्धोग में तेजी लाने और लोगों को मछली खाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान पूर्व मंत्री मीडिया के सामने ही कच्ची मछली खाने लगे.
पूर्व मंत्री के मछली खाने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर अपडेट कर दिया जोकि जमकर वायरल हो रहा है. लोग ना सिर्फ वीडियो को शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर अपने कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं. इससे पहले भी श्रीलंका के एक मंत्री नारियल की कमी की तरफ अवेयरनेस फ़ैलाने के लिए नारियल के पेड़ पर चढ़ गए थे.