पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. पाकिस्तान को इस बात का डर लग रहा है कि भारत एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक जैसे हमले न कर दे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तान ने सीमा से सटे इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. पाकिस्तान सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में नियंत्रण रेखा (LoC) के करीब रहने वाले गांव के लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. स्थानी प्रशासन ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है.
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले लोगों को कहा है कि वो सावधानी बरतें. इसके तहत लोगों को आने-जाने के लिए सुरक्षित रास्तों का इस्तेमाल करने को कहा है. लोगों को खास जगहों के आसपास ग्रुप में जमा होने से मना किया गया है. साथ ही लोगों को बंकर बनाने के लिए भी कहा है जिससे कि हमले के वक्त वो खुद को बचा सका.
एडवाइजरी में सर्जिकल स्ट्राइक का बिना जिक्र किए कहा गया है कि भारत ऐसे कदम उठा सकता है जिससे लोगों के जान को खतरा हो. ग्रामीणों को एलओसी के पास अपने जानवरों को चराने के लिए नहीं ले जाने के लिए कहा गया है.
साल 2016 में भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था. इस दौरान भारतीय सेना ने पीओके में 3 किमी घुसकर आतंकवादियों को ढेर किया था.
पीएम मोदी की चेतावनी
आपको बता दें कि पुलवामा में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि इस हमले का बदला लिया जाएगा. सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए समय और स्थान की इजाजत दे गई है. पीएम ने कहा था कि हमारे जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है. उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, पुलवामा के दोषियों को सजा जरूर मिलेगी.