लाहौर. लाहौर (Lahore) के रायविंद (Raiwind) इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को एक साल के लिए उसके पूर्व पति के हवाले कर दिया है. साथ ही अपनी पत्नी को पूर्व के पति के साथ शारीरिक संबंध बनाने की अनुमति भी दे दी है. पति ने इस संबंध में अपना लिखित बयान भी दर्ज करवा दिया है. इसमें इस बात को स्वीकार किया है कि उसने अपनी पत्नी को आपसी सहमति के बाद उसके पूर्व पति के पास भेज दिया है.
इस समझौते में पति ने लिखा है कि ‘मेरी पत्नी को पूर्व पति से 4 बच्चे हैं और वह अक्सर उनकी सही तरीके से परवरिश न होने की वजह से परेशान रहती है. इसलिए मैंने उसकी सहमति के बाद उसे उसके पूर्व पति के साथ रहने की अनुमति दे दी है.’ पति ने बताया कि उसकी पत्नी इस समय भी गर्भवती है. इसलिए समझौता किया गया है कि वह किसी भी समय आकर अपनी पत्नी से मुलाकात कर सकता है और एक साल के बाद अपना होने वाला बच्चा भी उससे वापस ले सकता है. तब तक उसकी पत्नी रूबीना बीबी अपने पूर्व पति के पास रहेगी.
पूर्व और वर्तमान दोनों पतियों की सहमति से हुआ समझौता
पूर्व पति ने भी अपना बयान दर्ज कराते हुए इस बात को स्वीकार किया है कि वह रूबीना बीबी और बच्चों का पूरा ख्याल रखेगा और हर संभव खुशी देने की कोशिश करेगा. साथ ही रूबीना बीबी को उसके पूर्व पति के साथ शारीरिक संबंध बनाने की अनूमति भी दे दी है. पूर्व और वर्तमान दोनों पतियों ने आपसी सहमति के बाद इस समझौते पर दस्तखत किए हैं.
इसके समझौते के बाद वर्तमान पति ने अपनी पत्नी को उसके पूर्व पति के हवाले कर दिया और कहा कि उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर दुखी रहती थी इसलिए यह समझौता किया है, ताकि वह अपने बच्चों के साथ खुशी से रह सके.