पुलिस परिवारों के लिए बड़ी ही राहत की खबर है। पुलिस आंदोलन की वजह से जिन पुलिसकर्मियों पर बर्खास्तगी और निलंबन की गाज गिरी है, उन बर्खास्त पुलिसकर्मियों को तुरंत बहाल किया जायेगा, वहीं निलंबित पुलिस कर्मियों का निलंबन भी तत्काल रद्द कर दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ये ऐलान किया। रायपुर के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पुलिस परिवारों की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे CM भूपेश ने ये ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि राकेश ने लड़ाई की शुरुआत की।पुलिस परिवार जो वर्षों से दुख झेल रहा था, उसे राकेश यादव ने स्वर दिया, राकेश जेल गया, पुलिस ने ही पुलिस परिवार की बात करने वाले को कैसे जेल भेजा होगा ? प्रजातंत्र में कोई बात कह रहा है, तो बात होनी चाहिये। .उनकी मांगों को लेकर कमेटी बना दी गयी है, रिपोर्ट आ गयी है। जैसे ही रिपोर्ट मिल जायेगी, आप सब से मिलकर उसे घोषित करेंगे। बर्खास्तगी और केस माफी के मसले पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी