कोलंबो. कोरोना वायरस (Coronavirus) के खौफ के बीच दुनियाभर में हालात पटरी पर लौटते नजर आ रहे हैं. ऐसी ही एक खबर श्रीलंका (Sri Lanka) से भी सामने आ रही है, जहां करीब चार महीने से लागू लॉकडाउन (Lockdown) के बाद अब स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है. बता दें कि चीन के वुहान शहर से निकली महामारी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए श्रीलंका में करीब 115 दिन तक लॉकडाउन लगाया गया था. इसी के तहत स्कूलों को भी मार्च में बंद कर दिया गया था.
चार चरणों में स्कूल खोलने की योजना
मिली जानकारी के अनुसार श्रीलंका में स्कूलों (Sri Lanka Schools) को दोबारा खोलने के लिए चार चरण बनाए गए हैं, जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से पांचवीं, ग्यारहवीं और 13वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोलने से हो गई. हालांकि पेरेेंट्स को सख्त रूप से ये हिदायत भी दे दी गई है कि अगर उनके बच्चों को बुखार की शिकायत है तो उसे किसी हाल में स्कूल न भेजा जाए. साथ ही बच्चों के लिए स्कूल में फेस मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा, लेकिन घर से स्कूल आने और स्कूल से घर लौटने के दौरान उन्हें मास्क पहनना होगा.