रायपुर: अदिवासियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने पूरे देश मे हड़कंप मचा दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का पूरे देशभर के आदिवासी विरोध कर रहे हैं। इसी के चलते आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस की प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। बैठक दोपहर लगभग 1.30 बजे राजीव भवन में होगी।
बैठक में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा वनों से बेदखली के आदेश के बाद जंगलों में रहने वाले आदिवासियों और परंपरागत निवासियों के आगे उठ खड़ी समस्या पर चर्चा होगी। आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटों पर कांग्रेस की जीत के लिए आदिवासी कांग्रेस की भूमिका पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले आदिवासी कांग्रेस की बेहद अहम बैठक।