आजकल लोग लग्जरी जीवन जीने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला बताने जा रहे हैं जहां एक लड़की ने लोन चुकाने के लिए क्या कुछ नहीं किया। चीन में एक लड़की ने आईफोन का शौक पूरा करने के बेदह चौंकाने वाला कदम उठाया है।
दरअसल, चीन की एक यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट ली (काल्पनिक नाम) ने हाल ही में खुलासा किया है कि ऑनलाइन लोन का भुगतान करने के लिए उसने अपने एग बेचने के लिए सर्जरी करवाई है। वुहान में रहने वाली ली ने बताया कि उसे 22 दिनों तक ओवरी को उत्तेजित करने के लिए इंजेक्शन दिए गए थे। इसके बाद उसके 29 एग्स को दो अलग-अलग सर्जिकल प्रक्रियाओं में काटा गया था और इनलिगल इंफर्टिलिटी एजेंसियों को बेचा गया।
ली ने ये भी बताया कि ऑपरेशन के दौरान उसे एनेस्थीसिया नहीं दिया गया था। इन एग्स को बेचकर ली ने 6 लख 20 हजार का अपना कर्ज चुकाया। ली ने ये भी बताया कि उसकी ये सर्जरी एजेंसी के अवैध क्लीनिक पर हुई। ली की पहली सर्जरी शंघाई में हुई जहां सर्जरी के बाद उसे एंटीइंफ्लेमेट्री ड्रग्स दी गई थी। दूसरा ऑपरेशन वुहान में हुआ, जहां वह चार दिनों से एंटी-इंफ्लेमेट्री ड्रिप पर थी।
हालांकि ली के ऑपरेशन से पहले उनकी जेनेटिक बीमारियों, फैमिली हिस्ट्री, ली की हेल्थ, एजुकेशन, हाइट और वजन भी जांचा गया था। इन दोनों सर्जरी के दौरान ली को मोबाइल से लेकर कुछ भी चीज अपने पास रखने की इजाजत नहीं थी। ली ने इस एजेंसी के बारे में एक विज्ञापन में पढ़ा था, जहां अधिक पैसों के लिए लड़कियों को एग बेचने के लिए उकसाया जाता है।
हालांकि ऐसी एजेंसियों पर ठोस कदम उठाना बाकी है, लेकिन ली की तरह ही कोई भी लड़की आईफोन खरीदने को तो कोई अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए एग बेच रही हैं। जबकि आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान ही एग निकाले जा सकते हैं और उन्हें भी बेचने और खरीदने पर प्रतिबंध है।