स्पेन: दुनिया के कई देशों में कोरोना का कहर जारी है. स्पेन की उप-प्रधानमंत्री कारमेन कैल्वो भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. उन्हें कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. स्पेन सरकार द्वारा एक बयान के मुताबिक, कैल्वो का पहला टेस्ट मंगलवार को किया गया था, जो कि निगेटिव आया था. इसके बाद आज (बुधवार) को एक और किया गया जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. कैल्वो को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके हालात स्थिर है.
स्पेन में 40 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहां 3434 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. स्पेन में पिछले 24 घंटे में 738 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस से मौत के आंकड़े के मामले में स्पेन चीन को पीछे छोड़ चुका है. इटली के बाद स्पेन ही ऐसा दूसरा देश है, जहां पर सबसे ज्यादा इस महामारी से लोगों की जान गई है.
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 4 लाख से ज्यादा मामले
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 4 लाख से भी ज्यादा मामले आ चुके हैं. दुनिया के 172 देश इस वायरस की चपेट में हैं. 19 हज़ार से भी ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. अमेरिका की अर्थव्यस्था भारत के मुकाबले 8 गुना बड़ी है. लेकिन कोरोना वायरस के सामने अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भी घुटने टेक रहा है. अमेरिका दुनिया में इस वायरस का नया केंद्र बनता जा रहा है. अमेरिका में इस वायरस के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और अकेले न्यूयॉर्क में ही 25 हज़ार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. अमेरिका में इस Virus से 700 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. न्यूयॉर्क में इस महामारी से 210 लोगों की मौत हो चुकी है .
अमेरिका ने अब इस महामारी से निपटने के लिए अपने सभी 50 राज्यों में सेना उतार दी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि ये युद्ध जैसे हालात हैं और इनसे युद्ध स्तर पर ही निपटा जा सकता है. इटली में इस वायरस से होने वाली मौतों का सिलसिला अब भी नहीं रुक रहा. इटली में अब तक 7503 लोगों की मौत हो गई है.