नोटों के जखीरा के साथ पकड़ाए 3 कांग्रेस विधायक, है इतना कैश कि मशीन से ही हो पाएगी गिनती

1 min read

रांची : mla caught with huge cash झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा में पकड़ा है। इन विधायकों के पास से भारी मात्रा में नोट बरामद किए गए हैं। हावड़ा की एसपी स्वाति भंगालिया ने इसकी पुष्टि की है। जिन तीन विधायकों को गिरफ्तार किया गया है उनमें जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप और कोलेबीरा से विधायक नमन बिक्सल हैं।

mla caught with huge cash

विधायकों के पास मिले कैश इस मामले में पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एसपी स्वाति भंगालिया ने कहा, हमने झारखंड से कांग्रेस के 3 विधायकों जैसे जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन बिक्सल को भारी मात्रा में नकदी के साथ पकड़ा है। काउंटिंग मशीन आने के बाद ही हम इसकी गिनती कर पाएंगे।

झारखंड भाजपा के राज्य महासचिव आदित्य साहू ने कहा, जब से उनकी सरकार सत्ता में आई है, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। इससे पहले भी झारखंड में-अधिकारियों के घरों में बड़ी मात्रा में नकदी पकड़ी गई थी। वे जनता की गाढ़ी कमाई का इस्तेमाल दूसरे कामों में करते हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और यह सामने आया।

Read More: सरकारी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, जूनियर छात्रों को लाइन में खड़ा कर मारे थप्पड़, नशे में धुत सीनियर्स ने दी गालियां

बता दें कि पश्चिम बंगाल के पार्थ चटर्जी प्रकरण के बाद पड़ोसी राज्य झारखंड में बड़ी मात्रा में कैश मिलने से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours