मणिपुर- मणिपुर में 2 स्टूडेंट्स की हत्या के आरोप में CBI ने रविवार को 4 लोगों को अरेस्ट किया। इन्हें चुराचांदपुर से पकड़ा गया। जांच एजेंसी सभी आरोपियों को असम के गुवाहाटी ले गई है। पहले जानकारी आई थी, छह आरोपियों को पकड़ा गया, इनमें 2 नाबालिग हैं। लेकिन, बाद में सीएम एन बीरेन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 4 आरोपी पकड़े गए हैं।
मुख्यमंत्री एन बीरेन ने रविवार को कहा- सीबीआई ने दो लापता छात्रों के मामले में लोगों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है। अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान पाओमिनलुन हाओकिप, एस. मालस्वान हाओकिप, लिंग्नेइचोन बाइट और टिन्नुपिंग के रूप में की है।
हाल ही में NIA द्वारा जारी बयान को पढ़ते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मणिपुर में मौजूदा स्थिति विदेशी प्रभाव से पैदा हुई है। NIA ने हाल ही में सेइमिनलुन गैंगटे की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट किया है कि मणिपुर में अशांति विदेशी हाथों द्वारा पैदा की गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इन्हें मौत की सजा दिलाएगी।
इधर, कुकी संगठन ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पर कुकी समाज के 2 नाबालिगों सहित 7 लोगों के अपहरण का आरोप लगाया है। इसके विरोध में चुराचांदपुर जिले में रात 10 बजे से अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की। चेतावनी दी कि सभी 7 लोगों को 48 घंटे में रिहा करें, अन्यथा तीव्र आंदोलन होगा।
संगठन ने सभी पहाड़ी जिलों के लोगों से अपील की कि मैतेई इलाकों से लगी सीमा से सील करें। सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। जल आपूर्ति, प्रेस-मीडिया, चिकित्सा, बिजली और आईटीएलएफ कर्मचारी को शटडाउन से छूट दी गई है।
इधर, लापता बच्चों के परिजन ने दैनिक भास्कर से कहा कि जब तक शव बरामद नहीं हो जाते, तब तक उन्हें शांति नहीं मिलेगी। वहीं, मणिपुर सरकार ने राज्य में 6 अक्टूबर तक के लिए मोबाइल इंटरनेट बैन बढ़ा दिया है।