संभाजीनगर: Army Jawan Offer for Hack EVM इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम को हैक करने के लिए ढाई करोड़ रुपये की मांग करने वाले सेना के एक जवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मामला महाराष्ट्र के संभाजीनगर का है। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेता अंबादास दानवे से सेना के जवान ने ईवीएम हैकिंग के लिए यह मांग की थी। अंबादास दानवे ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद ऐक्शन लेते हुए सेना के जवान मारुति धाकने को अरेस्ट कर लिया गया। 42 साल का मारुति धाकने दावा कर रहा था कि वह एक चिप के जरिए ईवीएम को हैक कर देगा।
Army Jawan Offer for Hack EVM उसका दावा था कि इस चिप से किसी खास उम्मीदवार को अधिक वोट पाने में मदद मिल सकती है। अब पुलिस ने गिरफ्तार करके मारुति धाकने से पूछताछ की तो पता चला कि उसे ईवीएम के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। धाकने ने पुलिस को बताया कि वह कर्ज में डूबा था। इसे चुकाने के लिए उसने अंबादास दानवे से ऐसा दावा किया ताकि कुछ कमाई हो सके। अंबादास दानवे महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता विपक्ष हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना कर्ज चुकाने के लिए यह दावा किया। वह ईवीएम के बारे में कुछ नहीं जानता है।
Read More: मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘दाऊद’, यहां से पुलिस ने किया गिरफ्तार, जी रहा था गुमनाम जिंदगी
Army Jawan Offer for Hack EVM पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम करीब चार बजे आरोपी ने यहां एक बस स्टैंड के समीप एक होटल में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता अंबादास के छोटे भाई राजेंद्र दानवे से मुलाकात की। अधिकारी ने बताया कि बातचीत के बाद 1.5 करोड़ रुपये में सौदा तय हुआ। अंबादास दानवे द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर सादे कपड़ों में पुलिस के एक दल को भेजा गया और आरोपी को राजेंद्र दानवे से एक लाख रुपये लेते वक्त रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
Read More: चिकन शोरमा खाकर 19 साल के युवक की मौत, खाते ही होने लगी थी पेट में दर्द, उल्टी और दस्त
Army Jawan Offer for Hack EVM
Army Jawan Offer for Hack EVM पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने पत्रकारों को बताया, ‘आरोपी पर काफी कर्ज है। उसने अपना कर्ज उतारने के लिए यह चाल चली। वह मशीन (ईवीएम) के बारे में कुछ नहीं जानता। हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है और यहां क्रांति चौक पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 511 (अपराध करने की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में पाथर्डी का रहने वाला है और वह जम्मू कश्मीर के उधमपुर में तैनात था।